
दोस्तों जब आप किसी दुकान पर जाते है और वहाँ से सामान खरीदने के बाद एक मशीन द्वारा अपने कार्ड का इस्तमाल करते हुए उनको पेमेंट POS (Point of sell ) मशीन के द्वारा करते है जब की आप को ये पता नहीं रहता की जिसे आप पैसे दे रहे है उनका बैंक अकाउंट किस बैंक में है तब इस पेमेंट को पूरा करने के लिए वीसा (VISA ) , मास्टर कार्ड(Master Card) जैसे कॉम्पनीओ का योगदान रहता है|
ये हमे एक multinational financial services देती है जिस से की हम दुनिया के किसी भी बैंक से किसी भी बैंक में पैसे को ट्रांसफर कर पाए पहले ये कम्पनिया बैंको से एक समझौता करती है जिस से की ये बैंक का नेटवर्क एक्सेस कर सके और फिर ये डायरेक्ट अकाउंट तो अकाउंट ट्रांसफर सर्विस देती है इसी सर्विस की मदद से आप किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकाल सकते है किसी भी दुकान पर पेमेंट कर सकते है और ऑनलाइन किसी भी वास्तु का भुक्तान भी कर सकते है |
शेयर बाजार क्या है और आप इसमें कैसे निवेश कर सकते है ?
What is Master Card ?
Master Card Mastercard Incorporated के अंतर्गत आता है ये एक अमेरिकन multinational financial services corporation जिस का ग्लोबल हेडक्वार्टर्स New York, United States में है इस की स्थापना 1979 में इंटर बैंक ट्रांसेक्शन के लिए हुई थी | शुरुआती समय में ये सिर्फ अमेरिकन बैंको में हुए फाइनेंसियल सर्विसेज को देखती थी अभी ये लगभग 160 कन्ट्रीज को सर्व करती है | इसके अंतर्गत इसने अन्य कार्ड भी प्रसारित किये है जैसे mastro card , cirrus card इत्यादि इन को अलग अलग कार्ड टाइप में अलग अलग टाइप उपयोग किये जाते है जैसे डेबिट कार्ड के लिए मास्टर कार्ड Mastro का उपयोग करती है साथ ही क्रेडिट कार्ड में Cirrus कार्ड का |
VISA Card भी मास्टर कार्ड की तरह ही multinational financial service देता है इस का हेडक्वाटर Foster City, California, United States में है दुनिया भर के कई देशों में VISA द्वारा जारी किए गए डेबिट कार्ड का एक प्रमुख ब्रांड है। कई बैंक और वित्तीय संस्थान अपने ग्राहकों को उनके बैंक खातों तक पहुंच के लिए वीज़ा डेबिट कार्ड का लेने के लिए ऑफर देते हैं। कई देशों में वीज़ा और डेबिट कार्य क्षमता अक्सर एक ही प्लास्टिक कार्ड पर शामिल की जाती है इंडिया में अधितर डेबिड कार्ड में ये होता है जो एटीएम और किसी भी घरेलू ईएफटीपीओएस नेटवर्क तक पहुंच की अनुमति देता है।
What is RuPay Card?
RuPay Card भी मास्टर और वीसा कार्ड की तरह इंटर बैंक ट्रांसेक्शन सुविधा प्रदान करता है पर जहा मास्टर तथा वीसा इंटरनेशनल सर्विस देता है वही रुपे अभी सिर्फ डोमेस्टिक सर्विस तक ही सिमित है मतलब ये सिर्फ अभी भारत में ही उपयोग किया जा सकता है | इसे National Payments Corporation of India ने 2012 में इंडियन ट्रांसेक्शन को और सुरछित और तेज़ बनाने के लिए लॉच किया था आज भारत की हर बैंक इसका उपयोग कर रही है अगर आप को भी रुपे कार्ड लेना हो तो आप अपने बैंक को लिखित में आवेदन कर सकते है |
बिट कॉइन क्या है? और आप इसे कैसे खरीद सकते है !
What is defrent between RuPay , VISA And Master card?
अगर हम मास्टर कार्ड, वीसा कार्ड , तथा रुपे कार्ड में अंतर देखे तो इन में कोई विशेष अंतर नहीं है तीनो ही इंटर बैंक ट्रांसेक्शन तथा POS ट्रांसेक्शन के काम आते है पर अगर हम बात कर की अगर हमे बड़े अमाउंट का ट्रांसेक्श करना हो तो हम रुपे कार्ड का उपयोग नहीं कर सकते है क्यों की इसकी कुछ लिमिटेशन है साथ ही हम इस में रूपये के अलावा अन्य मुद्रा में पेमेंट नहीं कास सकते इसका मतलब आप किसी अन्य देश की वास्तु को नहीं खरीद सकते | मास्टर की अपेछा वीसा आप को अन्य सुविधा भी देती है जैसे डेबिट कम atm कार्ड साथ ही टच लेस्स ट्रांसेक्शन इत्यादि |
Which is the best in RuPay , VISA and Master ?
ये सवाल हमेसा सब के मन में रहता है की हमे कौन सा कार्ड लेना चाहिए VISA , Master या RuPay तो इसका जवाव एक ही है ये की ये आप के उपयोग पर निर्भर करता है जैसे की अगर आप को सिर्फ एटीएम से पैसे निकलने के लिए उपयोग करना है तो आप को कोई भी कार्ड मिले कोई फर्क नहीं पड़ता पर अगर आप साथ में ऑनलाइन शॉपिंग या POS से पेमेंट करते है तो आप को जरूर ये जनन पड़ेगा की आप का कार्ड कौन सा है|
अगर हम बात करे RuPAY की तो अगर आप को सिर्फ इंडिया में भी उपयोग करना है तो आप के लिए ये ज्यादा फायदेमंद है क्यों की इस से आप का ट्रांसेक्शन फ़ास्ट होगा आप को प्रॉसेसिंग फीस भी कम देना होगी और आप का डाटा भी सुरछित रहेगा क्यों की ये इंडियन गोरमेंट का है इंडिया के अलावा कोई कंट्री आप का डाटा उपयोग नहीं कर सकती |
अगर आप को इंडिया के बहार भी पेमेंट करने की जरुरत पड़ती है तो आप Master और VISA Card का उपयोग सही रहेगा क्यों की RuPay इंडिया के बाहर उपयोग में नहीं लाया जा सकता है पर अगर हम बात करे VISA और Master में से कौन सा अच्छा है तो Visa आप को Master के अलावा भी फ़ास्ट प्रॉसेसिंग तथा 200 देशो में पेमेंट निकालने की तथा ट्रांसेक्शन करने की सुविधा देता है तो VISA आप के लिए ज्यादा फ़ायदेमंत रहेगा |
best article aapke blog par first time visit kiya best information
इस article में आपने बहुत अच्छी जानकारी दी है…..Thanks
good information..thank you