
बहुत से लोग Share Market के बारे में जानना चाहते है पर उन्हें प्रॉपर Information मिल नहीं पाती है. और वे सोचते है की Share Market एक तरह से सट्टे की तरह है. जिस में इंसान अमीर भी बन सकता है साथ ही बर्बाद भी हो सकता है. पर ऐसा बिलुकल नहीं है अगर Share Market के बारे में इंसान को सही नॉलेज हो तो वो घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकता है साथ की किसी भी पब्लिक लिमिटेड कम्पनी का मालिक भी बन सकता है अब आप सोचेंगे की मालिक कैसे बन सकता है तो इस पोस्ट में , में आप को बताऊंगा की आप शेयर मार्केट में कैसे इंस्वेस्ट कर सकते है कैसे प्रॉफिट कमा सकते है पर सब से पहले में बताऊंगा की आप किसी भी कम्पनी के मालिक कैसे बन सकते है तो चलिए आगे चलते है |

आइये सब से पहले समझते है शेयर बाजार क्या है? What is share market
Share का मतलब होता है हिस्सा अगर दूसरे शब्दों में समझे तो किसी कम्पनी की हिस्सेदारी जो Company बेचना चाहे अब आप कहेंगे की company अपनी हिस्सेदारी क्यों बेचेगी आसान शब्दों में समझते है मान लीजिये आप की कोई कम्पनी है जो आज 100 रूपए कमाती है पर आप चाहते है की आप 200 रूपए कमाए पर उसके लिए आप को अपनी कम्पनी का उत्पादन बढ़ाना पड़ेगा और उसके लिए आप को मशीन और कच्चे मॉल की जरुरत है और इसके लिए और पसे की जरुरत है मान लीजिये आप को 50 रूपए की जरुरत है तो आप ५ लोगो से 10 -10 रूपए ले लेंगे तब वे ५ लोग आपकी कम्पनी में 10 -10 % के हिस्सेदार हो गए|
अब आप की कम्पनी जितना प्रॉफिट कमाएगी उसमे से उन्हें 10 % के हिसाब से उन्हें हिस्सा देंगे और जब वो अपना शेयर बेचना चाहे तो कम्पनी की वैल्यू के हिसाब से उसका १०% हिस्सा दे देंगे अगर आपकी कम्पनी घाटे में है तो उन्हें 10 की जहा कम रूपए मिलेंगे उसी तरह अगर फायदे में है तो ज्यादा रूपए मिलेंगे उसी तरह से शेयर मार्केट भी होता है यहाँ कम्पनी पैसे जुटाने के लिए शेयर इशू करती है और जब शेयर होल्डर वापस शेयर बेचता है तो कम्पनी की वैल्यूएशन के हिसाब से शेयर कम ज्यादा भाव में बिकता है और आप ने जितना शेयर ख़रीदा है आप उतने हिस्से के उस कम्पनी के मालिक है चाहे वो 0.0001% ही क्यों न हो |
म्यूचुअल फंड क्या है आप इसे कैसे खरीद सकते है
शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे?
Share Market से शेयर खरीदें के लिए आप को सब से पहले एक Demat account खोलना पड़ेगा | Demat account एक bank account की तरह ही होता है बस इसमें पैसे लेन देन की जगह शेयर का लेन देन होता है | आप Demat account 2 तरीको से खुलवा सकते है पहला आप डायरेक्ट जिस ब्रोकर के द्वारा शेयर खरीद रहे है उस के द्वारा या आप अपने नजदीकी बैंक से भी खुलवा सकते है साथ ही आप के पास एक बैंक अकाउंट भी होना चाहिए अगर आप ऑनलाइन शेयर खरीदना चाहा रहे है तो आप के बैंक अकाउंट में नेट बैंकिंग भी सुरु होना जरुरी है जिस से की आप पैसे ब्रोकर को ट्रांसफर कर पाए | जब आप डीमैट अकाउंट ओपन कर लेंगे फिर आप शेयर खरीदने के लिए तैयार होने अब आप जो भी शेयर खरीदेंगे बेचेंगे वो सब आप के डीमैट अकाउंट के द्वारा ही ट्रांसेक्शन होंगे और इस में ही आप की ट्रांसेक्शन हिस्ट्री रहेगी \
इंडिया में दो मुखः स्टॉक एक्सचेंज हैं वो है Bombay stock exchange (BSE) और National stock exchange (NSE), यहाँ ही शेयर ख़रीदे और बेचे जाते हैं. ये जो ब्रोकर्स होते हैं वो स्टॉक एक्सचेंज के सदस्य होते हैं हम सिर्फ उनके जरिये ही स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेडिंग कर सकते हैं. हम सीधे स्टॉक मार्केट में जा कर कोई भी शेयर खरीद या बेच नहीं सकते|
बंदूक, रिवॉल्वर या राइफल के लिए लाइसेंस कैसे ले?
शेयर का मूल्य कैसे निर्धारित होता है?
सर्वप्रथम आईपीओ लाते वक्त शेयर्स की कीमत कंपनी निर्धारित करती हैं लेकिन एक बार आईपीओ पूरा हो जाने के बाद शेयर का मूल्य निर्धारित करने में कंपनी का कोई रोले नहीं होता और शेयर के मूल्य स्वतन्त्र रूप से उसकी की डिमांड और सप्लाई के आधार पर स्टॉक एक्सचेंज द्वारा निर्धारित किये जाते हैं|
अगर ख़रीदे जाने वाले शेयर्स की तुलना में बेचे जाने वाले शेयर्स की संख्या कम होगी तो शेयर्स के कीमत बढ़ेंगे और अगर बेचे जाने वाले शेयर की तुलना में ख़रीदे जाने वाले शेयर की संख्या कम होगी तो शेयर कीमत कम होगी|
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए?
शेयर मार्केट में इन्वेस्ट तो बहुत लोग करते है पर पैसे कुछ लोग ही बना पाते है अगर आप थोड़ा भी शेयर मार्केट में इंट्रेस्ट रखते है तो आप ने राकेश झुनझुनवाला का तो नाम सुना ही होगा वो ट्रेंडिंग के दम पर ही आज इंडिया के कुछ चुनिंदा अमीर व्यक्तियों में सुमार किये जाते है | उन्होंने अपनी दूरदर्शिता के बल पर ही आज ये मुकाम हासिल किया है |
बिट कॉइन क्या है? और आप इसे कैसे खरीद सकते है !
अप को शेयर मार्केट में पैसा कमाने के लिए बहुत सारी चीजों पर ध्यान देना पड़ेगा जैसे कम्पनी करंट इस्थिति किस एरिया में काम करती है उस एरिया का फ्यूचर क्या है इस मार्केट की कितनी डिमांड रहेगी नेशनल और इंटरनेशनल मार्केट और गोवेर्मेंट इस पर कोई इफ़ेक्ट तो नहीं दाल रहे आप को रोज मार्केट का जायजा लेना होगा इस से आप को ये पता चलेगा की आप को कब किस कम्पनी के शेयर खरीदना है और कब बेचना है जिस से की आप अच्छा ख़ासा मुनाफा कमा सकते है और कम समय में ही अमीर बन सकते है |