
हेलो फ्रैंड्स आज हम जानेगे बिट कॉइन (bitcoin) क्या है? ये कैसे काम करता है? इसे आप कैसे खरीद सकते है? कैसे बेच सकते है? और कैसे आप कमा भी सकते है? साथ ही हम देखेंगे की इसके प्राइस कैसे बढ़ते है?
बिट कॉइन क्या है ? (What is bitcoin)
बिट कॉइन(bitcoin) एक डिजिटल करेंसी है तो की 2009 से उपयोग की जा रही है इसे सातोशी नाका मोटो ने बनाया था | डिजिटल करेंसी मतलब एक डिजिटल कॉम्प्लेक्स कोड है जो की एन्क्रिप्टेड रूप में रहता है ये एन्ड टू एन्ड ही डिक्रिप्ट होता है जिस से की ये और भी सुरछित हो जाती है | जैसे इंटरनेट का कोई मालिक नहीं है उसी प्रकार से बिट कॉइन(bitcoin) का भी कोई मालिक नहीं है ये वॉलेट तो वालर ट्रांसफर होती है बिच में इसे देखने वाला कोई नहीं होता है बस एक एन्टेरी बनती है जिसे हम ब्लॉक चैन कहते है ये वेरीफाई करती है की ट्रांसेक्शन हुआ है और जो बिटकॉइन माइनर्स(bitcoin miners) रहते है वो इसे वेरीफाई करते है | अगर हम सिंपल शब्दो में इसे समझे तो बिटकॉइन (bitcoin)एक तरह से पैसे का ही एक रूप है पर आप इसे महसूस कर सकते है पर छू नहीं सकते आप इस से कुछ भी खरीद सकते है जहा पर बिट कॉइन(bitcoin) लिए जाते है किसी को भी दुनिया के किसी भी कोने में बिट कॉइन(bitcoin) भेज सकते है | इस पर किसी भी देश का कोई भी कण्ट्रोल नहीं है | कोई भी संस्था भी ऐसे कण्ट्रोल नहीं करती है ये ट्रांसेक्शन सिर्फ वॉलेट तो वॉलेट होता है |
जिओ कॉइन क्या है और इसे कैसे ख़रीदे
आप ऐसे कैसे खरीद और बेच सकते है(How to but and sell bitcoin)
लोगो को बिट कॉइन(bitcoin) के बारे में पता तो है और लोग इस के तेजी से बढ़ती कीमतों से भी बड़े आकर्षित होते है पर बहुत से लोगो को ये पता नहीं होता है की ऐसे हम ख़रीदे कहा से और खरीदने के बाद बेचे कैसे और इन्हे कौन खरीदेगा | ये सवाल हमेसा बना रहता है में आप को बताना चाहता हु की ऐसे कैसे ख़रीदे |
इंडिया में कई ट्रेडर्स है जो इस में लोगो की हेल्प करते है इस से की वे ऐसे आसानी से खरीद पाए और बेच पाए ये आप को आसानी से ऑनलाइन मिल जाते है पर कई बार आप किसी गतल वेबसाइट या एप्लीकेशन से चक्कर में कई रूपए गवा बैठते है और आप को कुछ मिलता नहीं |
इंडिया में एक zedpay.com और www.unocoin.com है जिस से की आप आसानी से बिट कॉइन(bitcoin) खरीद और बेच सकते हो आप को बस इनकी वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन पर जा कर अकाउंट बनाना होगा कुछ डॉक्यूमेंट देनहोगा और आप आसानी से बिट कॉइन (bitcoin) खरीद और बेच सकते है |
बिटकॉइन (bitcoin) खरीदने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए|
बिटकॉइन खरीदने के लिए बस आप को –
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- बैंक पासबुक
- अकाउंट में इंटरनेट बैंकिंग
ये सब आप को जब आप इन वेबसाइट पर अकाउंट बनाएंगे तब उपलोड करना होगा इन डॉक्यूमेंट को वेरीफाई होने में २४ घंटे तक का समय लगता है जैसे ही ये वेरीफाई हो जायेंगे आप बिटकॉइन (bitcoin) खरीदें बेचने के लिए तैयार होंगे आप सिम्पली इन वॉलेट में पैसे ऐड करके बिट कॉइन (bitcoin) खरीद सकते है अगर आप को बिट कॉइन (bitcoin) बेचना है तो यही से आप बेच भी सकते है आप को पैसे डायरेक्ट आप के अकाउंट में २४ घंटे के अंदर मिल जायेंगे| आप इन्ही वॉलेट से पैसे भेज भी सकते है किसी और को |
बिटकॉइन (bitcoin) के प्राइस कैसे बढ़ते घटते है ?
बिटकॉइन (bitcoin) की कोई भी प्राइस कण्ट्रोल यूनिट नहीं है इस का प्राइस डिमांड के साथ बढ़ता घटता है अगर इसकी डिमांड बढ़ती है तो इसका प्राइस भी बढ़ता है साथ ही अगर इसकी डिमांड घटती है तो प्राइस भी काम हो जाता है अगर हम करंट में देख तो इसका प्राइस 508,916.46 रूपए है आज ये 12 % काम हुआ है इसमें प्राइस में जो बदलाव है वो बहुत तेज़ी से और बहुत ज्यादा होते है ये 25 % भी बाद सकती है एक साथ
जब ये 2009 में सुरु हुआ था तब इसकी कीमत 14 रूपए थी बिच में इसकी कीमत 1800000 .00 भी हो गई थी | अगर कोई ऐसे लॉन्ग टर्म के लिए ख़रीदे तो उसको जरूर अच्छा खासा फायदा होगा|
अगर आप को ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है और अगर आप को कोई प्रश्न हो तो आप कम्मेंट कर के पूछ सकते है |
Thank you