
UAN number या Universal Account Number एक 12 अंको का नंबर है ये उन नौकरी पैसा लोगो के लिए बहुत उपयोगी है जो अपनी वेतन का एक हिस्सा भविष्य निधि खाते (PF Account) में योगदान देता है। इस पोस्ट में हम देखेंगे की UAN number क्या है और UAN number को आप रजिस्टर और UAN number activate कैसे कर सकते है।
UAN number एक विशिष्ट ID नंबर है जो की आप के PF account से जुडी हुई होती है जिससे आप आसानी से अपने PF account का बैलेंस चेक कर सकते है तथा अन्य PF account से सम्बंधित कार्य जैसे PF account से पैसे निकलना, PF का पैसे ट्रांसफर, PF बैलेंस चैक तथा उसका स्टेमेंट डाउनलोड करना नौकरी बदलने पर एक नयोक्ता से अपने PF account को दूसरे नयोक्ता को ट्रांसफर करना आदि।
UAN Number क्या है?
आपको Universal account number या UAN number EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation, India) द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक unique identification number है जो की आप के PF account से जुड़ा हुआ होता है और ये हर एक कर्मचारी के लिए जिसका PF account है के लिए आवंटित किया जाता है।
ये नंबर कर्मचारी के पुरे जीवन काल के लिए निश्चित होता है जो की कर्मचारी द्वारा नौकरी बदलने पर EPFO के द्वारा एक नई PF आईडी प्रदान की जाती है फिर भी ये UAN number नहीं बदलता है। इसकी मदद से आप अपने अपने पुरानी कम्पनी के साथ साथ अपनी वर्तमान कम्पनी के द्वारा आप के PF अकाउंट में किये गए योगदान को भी ट्रैक कर सकते है। इसके लिए आप को सिर्फ एक UAN number की आवस्यकता होगी।
अगर आप के पास आप का UAN number नहीं है तो आप EPFO की वेबसाइट से इसे आसानी से generate कर सकते है साथ ही अपने PF account से लिंक भी कर सकते है।
आप का UAN number कैसे पता करे
अगर आप को अपना UAN number के बारे में नहीं पता है तो आप अपने नयोक्ता (जहाँ पर आप नौकरी करते है) से जान सकते है। इसके लिए आप को अपनी कंपनी के HR department में जाना होगा और वहां से आप को अपने UAN number के बारे में जानकरी प्राप्त हो जाएगी।
अगर आप को आप की कम्पनी के द्वारा जानकारी प्राप्त नहीं होती है तो आप अपनी पे स्लिप के माध्यम से भी अपना UAN Number जान सकते है क्यों की हर कम्पनी अपने एम्प्लोयी की pay slip पर UAN Number को अंकित करती है। अगर आप दोनों माध्यम से अपना UAN नंबर प्राप्त नहीं कर पाते है तो आप को अपना UAN number generate करना होगा जो की आप EPF india की वेबसाइट के माध्यम से आसानी से कर सकते है
अपना UAN number online कैसे पता करे
अपना UAN number कैसे Generate करने के लिए आप को EPF इंडिया की वेबसाइट पर जाना होगा, पर उससे पहले आप को आपके कुछ document साथ रखने होंगे जो की UAN number generate करने के लिए काम में आएंगे। ये document निम्नलिखित है –
- PAN कार्ड
- आधार कार्ड
- PF के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर
- PF मेंबर आईडी
आप निम्नलिखित step के जरिये अपना UAN number generate कर सकते है –
STEP 1- सबसे पहले आप को EPF india के पोर्टल पर जा कर Member E-seva पर जाना होगा आप डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर के भी वहां जा सकते है – Direct link
STEP 2- जैसे आप लिंक पर Click करेंगे आप नई स्क्रीन पर चले जायेंगे वहां पर आप को important link का section दिखाई देगा इन्ही important link में से आप को “Know Your UAN” पर click करना होगा जिससे आप एक नई स्क्रीन पर पहुंच जायेंगे।

STEP 3- इसके बाद आप को अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर एंटर करना होगा तथा दिया गया कैप्चा भी डालना होगा फिर जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे आप के मोबाइल पर एक OTP आएगा इस OTP को एंटर कर के आप को फिर से कैप्चा डालना होगा और सबमिट करना होगा जैसे ही आप सबमिट करेंगे एक नई स्क्रीन पर पहुंच जायेंगे।

STEP 4- आप के इस स्क्रीन पर आप का नाम, डेट ऑफ़ बर्थ के साथ कोई भी एक डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड , पैन कार्ड या फिर मेंबर आईडी में से एक को डालना होगा। उसके बाद कैप्चा डालकर “Show my UAN” पर क्लिक करना होगा ।
STEP 5- जैसे ही आप “Show my UAN” पर क्लिक करेंगे वैसे ही आप को आपका UAN नंबर दिखाई देगा।
UAN नंबर एक्टिवेट कैसे करें?
आप को अपना UAN नंबर जेनेरेट करने के पश्चात आप को अपने UAN नंबर को एक्टिव भी करना होगा इसके लिए आप को निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा।
- आप को सबसे पहले UAN की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर एक्टिव UAN पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आप को एक नए पेज पर ले जायेगा जहा पर आप को अपना UAN नंबर, पैन कार्ड, आधार नंबर को दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आप को अपना मोबाइल नंबर डालना होगा जो की आप के PF खाते के साथ रजिस्टर हो उसे और सबमिट करना होगा।
- इसके बाद आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा जिसे आप को दर्ज करना होगा और एक्टिव UAN पर क्लिक करना होगा।
UAN को सक्रिय करने का दूसरा तरीका एक एसएमएस भेजकर है। बस EPFOHO UAN को 7738299899 पर एसएमएस करें । इस अनुरोध के बाद आपको संदेश प्राप्त होंगे, और आपको स्वीकार किए गए विकल्पों के आधार पर उत्तर देना होगा। कुछ मिनटों के साथ, आपको यूएएन सक्रियण स्थिति के बारे में सूचित किया जाएगा।
आप अपना UAN पीएफओ ऐप के माध्यम से भी एक्टिव कर सकते है इसके लिए आप को UMANG ऐप डाउनलोड करना होगा।
UMANG ऐप आप को एंड्राइड के लिए प्ले स्टोर पर और IOS के लिए APP स्टोर पर मिल जायेगा या फिर आप अपने मोबाइल से 9718397183 नंबर पर मिस कॉल कर के भी डाउनलोड लिंक बुलवा सकते है।
UAN नंबर से PF बैलेंस कैसे चेक करें?
अगर आप के पास आप के PF अकाउंट का UAN नंबर है तो आप UAN नंबर के माध्यम से कई अपने PF अकाउंट के कई काम कर सकते है जैसे अपने PF अकाउंट का बैलेंस चेक करना अपना PF अकाउंट से अमाउंट ट्रांसफर करना।
अगर आप UAN के माध्यम से अपना PF बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर के चेक कर सकते है –
EPFO पोर्टल के माध्यम से PF बैलेंस – आप UAN नंबर के माध्यम से अपना PF बैलेंस चेक करने के लिए आप को www.epfindia.gov.in पर जाना होगा यहाँ पर आप को कर्मचारी टैब पर क्लिक करना होगा उसके बाद सदस्य पासबुक सुविधा पृष्ठ पर क्लिक करें इसके बाद आप को नई पेज पर पहुंच जायेंगे यहाँ पर आप को अपना UAN नंबर और पासवर्ड और कैप्चा डालना होगा । जैसे ही आप क्लिक करेंगे आप पासबुक ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना बैलेंस देख सकते है।
SMS के द्वारा PF बैलेंस चेक – आप SMS के द्वारा भी अपना PF बैलेंस चेक कर सकते है इसके लिए आप को EPFOHO के साथ अपना UAN नंबर लिखना होगा फिर 7738299899 सेंड करना होगा होगा जैसे ही आप सेंड करेंगे आप के मोबाइल पर SMS के द्वारा आप का PF बैलेंस आ जायेगा।
मिस्ड कॉल के माध्यम से PF बैलेंस चेक – आप मिस्ड कॉल के द्वारा भी अपना PF बैलेंस चेक कर सकते है इसके लिए आप को अपने PF अकाउंट के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर से आप को 011-22901406 मिस्ड कॉल देना होगा। मिस्ड कॉल के बाद आप के मोबाइल पर SMS के द्वारा प्राप्त हो जायेगा।
UAN Number के लाभ
आप ने UAN नंबर कैसे जनरेट करे या जाना पर आप को UAN नंबर के लाभ के बारे में भी पता होना चाहिए की आप उस नंबर से कैसे लाभ उठा सकता है।
- UAN नंबर के द्वारा आप अपने PF या EPF अकाउंट के सरे ट्रांसेक्शन को ट्रेक कर सकते है।
- आप के नयोक्ता के बदल जाने पर भी आप का UAN नंबर एक ही रहता है इसका आप को ये फायदा होता है की अगर आप के पुराने नयोक्ता ने आप का PF अकाउंट नंबर बंद कर दिया तो भी आप अपने UAN नंबर के द्वारा अपना PF अकाउंट चेक कर सकते है।
- आप UAN नंबर के माध्यम से आसानी से अपने PF अकाउंट का उपयोग कर सकते है जैसे की अपने PF अकाउंट की धनराशि देखना, PF अकाउंट के पैसे को ट्रांसफर करना, पैसे निकलना आदि।
- UAN नंबर से आप अपने PF अकाउंट की वैधता की जाँच कर सकते है।