
Advertisement
गुजरात सरकार ने हाल ही में किसानों के कल्याण के लिए सूर्यशक्ति किसान योजना (SKY) की सुरुवात की है। यह योजना किसान कल्याण में बहुउद्देशीय योजना है जिसमे किसान की बिजली पूर्ति के साथ साथ हमारे वातावरण के लिए भी लाभ दायक होगी। गुजरात में 55% लोग कृषि से जुड़े हुए है इसको देखते हुए भी इस योजना की शुरुआत की है।
सूर्यशक्ति किसान योजना (SKY) के मुख्य बिंदु
- सूर्यशक्ति किसान योजना (SKY) को 23 जून 2018 शुरू किया गया।
- इस योजना में अगर कोई किसान अपने कृषि कार्य के लिए सोलर पैनल की खरीद करता है तो उस पर आप को 60% तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
- साथ ही 35% हिस्सा आप को लोन के रूप में मिलेगा जो की 7 वर्षो के लिए होगा।
- खरीदते टाइम किसान को सिर्फ 5% की लागत भी भुक्तान करना पड़ता है।
- इस योजना का उद्देश्य किसानो की बिजली आपूर्ति की लागत कम करना है।
- अब किसान सौर ऊर्जा का उपयोग करते हुए आसानी से अपनी बिजली पैदा कर सकते हैं और खेती से अपने राजस्व को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।
कैसे कम लागत में सोलर पैनल खरीदें
- सोलर पैनल की किमान बहुत ज्यादा होती है इस कारण हर किसान इसे खरीदने में सक्षम नहीं होता है पर सोलर पैनल स्कीम के तहत किसान सोलर पैनल खरीदता है तो किसान को केवल सुरुवात में 5% राशि का ही भुक्तान करना होगा।
- इस योजना के लिए राज्य सरकार को आप बिजली बेचकर प्रति यूनिट 7 रूपए कमा सकते है ये आप को सात साल तक मिलेगा इसके बाद आप को 3.50 प्रति यूनिट की कमाई होगी।
- इस योजना में किसान 12 घंटे सिंचाई तक बिना किसी रूकावट के अपने खेत में सिचाई कर सकता है।
- सरकार ने इस योजना के लिए 4500-5000 करोड़ रुपये को सब्सिडी के लिए आरक्षित किया है। प्रथम चरण में सरकार ने 870 करोड़ बजट आवंटित किया है।
सूर्यशक्ति किसान योजना [सौर सब्सिडी योजना] गुजरात 2019 के महत्वपूर्ण आंकड़े:
- इस योजना के तहत गुजरात के 33 जिलों के 12400 किसान लाभ उठा चुके है।
- योजना का मुख्य उद्देश्य खेती और सिंचाई गतिविधियों के लिए 175 मेगावाट बिजली पैदा करना है।
- गुजरत में कुल उत्पादित बिजली का लगभग 26% कृषि उद्देश्य के लिए उपयोग की जाती है।
- गुजरात में सौर सब्सिडी योजना के अंतर्गत कई किसानो को बहुत ज्यादा लाभ प्रपात हुआ है।
किसान SKY सौर पैनल सब्सिडी योजना – ऑनलाइन आवेदन करें | आवेदन पत्र
अभी इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की सुविधा सुरु नहीं की गई है पर जल्द ही इस सुविधा की सुरुवात की जाएगी। तब इक्षुक आवेदन करता अपना आवेदन ऑनलाइन भी दे सकेंगे आप हम से जुड़े रहे सूर्यशक्ति किसान योजना [सौर सब्सिडी योजना] की जानकारी हम देते रहेंगे।
Bottom Advertisement