
व्हाट्सप्प को अभी तक एक मेसेजिंग एप्प के तोर पर बड़ी कामियाबी मिली आज हर एक स्मार्ट फ़ोन यूजर के मोबाइल में व्हाट्सअप जरूर होता है | उन्ही व्हाट्सप्प यूजर को व्हाट्सप्प एक नया तोहफा देने जा रहा है | फेसबुक स्वामित्व वाली व्हाट्सअप जल्दी ही इंडिया में यूजर अपडेटेड वर्शन के साथ पेमेंट फीचर जोड़ने जा रही है | इसमें यूजर बिना किसी इंटरनेट बैंकिंग के भी पैसे भेज सकता (send money through whatsapp) है वो भी सीधे प्राप्त करने वाले के अकाउंट में |
व्हाट्सएप पेमेंट फीचर, यूजर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। यूजर्स की सुरक्षा को देखते हुए कई लेयर्स में एनक्रिप्शन किया जा रहा है। फीचर में इस बात का भी ध्यान दिया जा रहा है कि पेमेंट करने में यूजर्स को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फीचर की मदद से यूजर्स टेक्स्ट मैसेज की तरह ही व्हाट्सएप पर पेमेंट कर सकेंगे।
व्हाट्सएप भारत में कई बैंकों के साथ मिलकर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) बेस्ड पेमेंट प्लेटफॉर्म इंटीग्रेट करने के लिए काम कर रहा है। इस में यूजर सिर्फ एक UPI कोड से साइड अकाउंट में पैसे भेज सकता है | अभी ये टेस्टिंग फेस में है ये जल्द ही लांच हो सकती है | सूत्रों के मुताबित ये फ़रवरी के अंत तक लांच हो सकती है |
व्हाट्सएप का भारतीय बाजार में पेटीएम, भीम एप और गूगल तेज जैसे पेमेंट एप से मुकाबला होगा। ऐसे में बढ़ती प्रतिस्पर्धा का फायदा यूजर्स को मिलेगा जहां उनके पास विकल्प के साथ कंपनियों के आकर्षक प्लान्स भी होंगे।
हल ही में व्हाट्सप्प ने छोटे करोबारिओ के लिए व्हाट्सअप बिजनेस एप्प लांच कीहै | इसमें छोटे कारोबारी अपने ग्राहकों को आसानी से खोज सकते है |