[नई सूची] 2019 प्रधानमंत्री आवास योजना | PMAY allotment list

प्रधानमंत्री आवास योजना 2019 नई सूची | प्रधानमंत्री अवास्ट योजना अलॉटमेंट लिस्ट | PMAY सर्च नाम । प्रधानमंत्री आवास योजना पात्रता सूची ग्रामीण तथा शहरी । pradhanmantri awas yojana allotment list 2019 in hindi
सभी लोगो जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन पात्र डाले थे सभी को उसकी पात्रता लिस्ट का बेसब्री से इंतजार है। इस पोस्ट में हम आप को बताएँगे की आप प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता सूची को घर बैठे ऑनलाइन कैसे देख सकते है जिस से हर बार सूची आने पर आपको तहसील तथा ग्राम पंचायत के चक्कर ना काटना पड़े।
प्रधानमंत्री आवास योजना को केंद्र सरकार ने दो भागो में बाटा जिस से इसका क्रियान्वयन को आसान तथा लोगो को आसानी से समझाया जा सके जिस से की ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का फायदा ले सके।
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण
- प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी
इसके दूसरे 2018-2019 के लिए हजारो लोगो ने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे थे तब से ही लोग इसकी पात्रता लिस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है अब जब पात्रता लिस्ट आ गई है तो लोग इसके कम अनुभव के कारण जान नहीं पा रहे है हम आप को बताएँगे की आप इस सूची को कैसे देख सकते है।
PM आवास योजना में बनेंगे 6 लाख से ज्यादा सस्ते घर अभी बुक करे
प्रधानमंत्री आवास योजना सूची
प्रधानमंत्री आवास योजना सूची 2019 को आप ऑनलाइन देख सकते है इसके लिए आप को ग्रामीण के लिए अलग वेबसाइट तथा शहरी के लिए अलग वेबसाइट पर जाना होगा तो पहले आप ये चुनिश्चित कर ले की आप किस सूची में है।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी सूची
प्रधानमंत्री आवास योजना में अगर आप शहरी सूची में आते है तो आप को निम् प्रकार से अपना नाम सूची में खोजे इसके लिए आप को http://pmaymis.gov.in/Search_Name.aspx जाये –
आप जब उपरोक्त वेबसाइट लिंक पर जायेंगे तो आप को उपरोक्त वेब पेज ओपन होगा।
इस पेज में नाम वाले बॉक्स में कम से कम अपने नाम के अक्षर के शुरुआत के 3 अक्षर डाले आप अपना पूरा नाम भी डाल सकते है।
पूरा नाम इसलिए डालना चाहिए जिस से की लिस्ट छोटी खुलेगी और आप को अपना नाम ढूढ़ने में आसानी होगी।
इनपुट बॉक्स में अपना नाम डालने के पश्चात वह पर दिए शो बटन पर क्लिक करे इसके बाद निचे के सूची खुल जाएगी।
इस सूची में अपना नाम ढूंढे अगर आप का नाम है तो आप को घर मिल चूका हो अगर नहीं तो आप को अगली सूची का इंतजार करना पड़ेगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की सूची देखने के लिए आप को भारत सरकार की वेबसाइट http://pmaymis.gov.in/Search_Name.aspx पर जाना पड़ेगा आप जब इसपर जायेंगे तो आप को निम् अनुसार पेज ओपन होगा
इसमें आप को क्रमबधी तथा ध्यानपूर्वक निम्लिखित जानकारी भरनी पड़ेगी –
- आप का राज्य का नाम
- डिस्ट्रिक (जिला)
- ब्लॉक
- पंचायत
- स्कीम नाम (प्रधानमंत्री आवास योजना)
- फाइनैंशल ईयर (2018-2019)
यदि आप अपनी इतनी जानकारी नहीं भरना चाहते तो नाम या BPL कार्ड नंबर या अकाउंट नंबर से भी आप अपना नाम सर्च कर सकते है
।
आप के लिए हमेस जानकारी को ले कर आये है अगर इसमें में आप को कुछ कमी या कुछ गलत लगता है तो आप हमे मेल या कमेंट कर के बता सकते है और यदि आप को प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में कुछ भी समस्या या डाउट है तो आप कमेंट कर के पूछ सकते है हम आप को सवालो का जवाब देंगे धन्यवाद्।
3 Responses
Sir uttarpradesh ka nahi dikha raha hai sir 3 month pahle Hamare ghar ka photo khich ke le Gaye magar koi pata nahi chala
Tagaram
24 RosHnenagar Godadra surat