pradhan mantri awas yojana 2019 list
Advertisement

प्रधानमंत्री आवास योजना 2020 – 2021 नई सूची | प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट | PMAY सर्च नाम । प्रधानमंत्री आवास योजना पात्रता सूची ग्रामीण तथा शहरी । pradhanmantri awas yojna allotment list 2020 in hindi | pradhan mantri awas yojna list 2020

सभी लोगो जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन पत्र डाले थे सभी को उसकी पात्रता लिस्ट का बेसब्री से इंतजार है। इस पोस्ट में हम आप को बताएँगे की आप प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट या पात्रता सूची को आप घर बैठे ऑनलाइन कैसे देख सकते है जिससे हर बार सूची आने पर आपको तहसील तथा ग्राम पंचायत के चक्कर ना काटना पड़े।

प्रधानमंत्री आवास योजना को केंद्र सरकार की योजना है जिसमे की PM आवास योजना की आखरी तारिक तक सभी भारत के लोग जिनके पास अपना खुद का घर नहीं है को घर प्रदान करने के लक्ष्य के साथ शुरू की गई थी। इस योजना को दो भागो में बांटा गया है जिससे इसका क्रियान्वयन को आसान बनाया जा सके और इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगो को फायदा पंहुचा सके।

  • प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण
  • प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लोगो को सीधे घर बनाने के लिए उनके बैंक अकाउंट में 2 लाख 60 हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है वही प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी के तहत आप जो घर खरीदने या बनाने के लिए जो होम लोन लेते है उसपर आप को बैंक ब्याज पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी जो की आप के बैंक अकाउंट में 2 लाख 35 हजार रूपए दी जाएगी। किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक से होम लोन लेते वक्त प्रधानमंत्री आवास योजना होम लोन सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते है।

Inline Advertisement

इसके तीसरे चरण 2020-2021 के लिए हजारो लोगो ने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे थे तब से ही लोग इसकी पात्रता लिस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है अब जब पात्रता लिस्ट आ गई है तो लोगो को इसकी पात्रता लिस्ट देखने में कठनाई का सामना करना पड रहा है।

लोग को पात्रता सूची ऑनलाइन देखने का अनुभव नहीं है और वो इसके लिए यहाँ वँहा भटक रहे है हम आप को इस पोस्ट में बताएँगे की आप प्रधानमत्री आवास योजना की लिस्ट में अपना नाम कैसे देख सकते है

प्रधानमंत्री आवास योजना सूची

प्रधानमंत्री आवास योजना सूची 2020 को आप ऑनलाइन देख सकते है इसके लिए आपको ग्रामीण के लिए अलग वेबसाइट तथा शहरी के लिए अलग वेबसाइट पर जाना होगा तो पहले आप ये चुनिश्चित कर ले की आप किस सूची में है।

PM आवास योजना में बनेंगे 6 लाख से ज्यादा सस्ते घर – अभी बुक करे  

2020 तक भारत सरकार बनाएगी 1 करोड़ घर

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी सूची

प्रधानमंत्री आवास योजना में अगर आप शहरी सूची में आते है तो आप को निम् प्रकार से अपना नाम सूची में खोजे इसके लिए आप को http://pmaymis.gov.in/Search_Name.aspx जाये –

pradhan mantri awas suchi 2018 2019

आप जब उपरोक्त वेबसाइट लिंक पर जायेंगे तो आप को उपरोक्त वेब पेज ओपन होगा।

इस पेज में नाम वाले बॉक्स में कम से कम अपने नाम के अक्षर के शुरुआत के 3 अक्षर डाले आप अपना पूरा नाम भी डाल सकते है।

पूरा नाम इसलिए डालना चाहिए जिस से की लिस्ट छोटी खुलेगी और आप को अपना नाम ढूढ़ने में आसानी होगी।

इनपुट बॉक्स में अपना नाम डालने के पश्चात वहाँ पर दिए शो बटन पर क्लिक करे इसके बाद नीचे एक सूची खुल जाएगी।

इस सूची में अपना नाम ढूंढे अगर आप का नाम है तो आप को घर मिल चूका हो अगर नहीं तो आप को अगली सूची का इंतजार करना पड़ेगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की सूची देखने के लिए आप को भारत सरकार की वेबसाइट http://pmaymis.gov.in/Search_Name.aspx पर जाना पड़ेगा आप जब इसपर जायेंगे तो आप को निम् अनुसार पेज ओपन होगा

pradhan mantri awas suchi gramin 2018 2019

इसमें आप को क्रमबधी तथा ध्यानपूर्वक निम्लिखित जानकारी भरनी पड़ेगी –

  • आप का राज्य का नाम
  • डिस्ट्रिक (जिला)
  • ब्लॉक
  • पंचायत
  • स्कीम नाम (प्रधानमंत्री आवास योजना)
  • फाइनैंशल ईयर (2020-2021)

यदि आप अपनी इतनी जानकारी नहीं भरना चाहते तो नाम या BPL कार्ड नंबर या अकाउंट नंबर से भी आप अपना नाम सर्च कर सकते है

आप के लिए हमेस जानकारी को ले कर आये है अगर इसमें में आप को कुछ कमी या कुछ गलत लगता है तो आप हमे मेल या कमेंट कर के बता सकते है और यदि आप को प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में कुछ भी समस्या या डाउट है तो आप कमेंट कर के पूछ सकते है हम आप को सवालो का जवाब देंगे धन्यवाद्।

ये भी पढ़े

English summary – Pradhan mantri awas yojna find your name in pradhan mantri awas yojna list with ease. we provide information about pradhan mantri awas yojna how can you find your name in the list.

Bottom Advertisement

22 COMMENTS

  1. Sir uttarpradesh ka nahi dikha raha hai sir 3 month pahle Hamare ghar ka photo khich ke le Gaye magar koi pata nahi chala

  2. Sir कोटा ग्रामीण सुल्टानपूर दीगोंद का नही दिखा रहा है

  3. Sir odisha mayurbhanj
    Village – Badepataka hamara ghar to tuta futa he pm awas very nahi milrahahe chahe to inquire Karlije.

    • App Pradhan mantri awas yojana me ghar lene ke liye aap ko apni gram panchayal me sachiv se application le kar use bharkar jama karna padega

  4. Sir mere Gav me jin logo ke makan bnne chahiye Unke nhi bnne h aur pese wale logo ka name h list me aur Unke bn bhi chuke h grib logo ki koi Nhi sunta h mughe iske khilap kya krna chahiye

  5. Sir mere village bade logo ke makan banvaye gaye hai garivo ki koi nahi sunta hai jo apne parivar ke ke sath kis tarah se rah rahe hai sabka vikash hona chahiye village virau block jatara tikamgarh m.p

  6. मै नाशिक से मेरा नाम नही दिख रहा है 2016/2017 फाँर्म भरा था अभी तक तो नाम आना चाहिए लिकं ओपन ही नही हो रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here