
प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) गरीबो को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं जिससे उनमे बचत की भावना का विकास हो साथ ही उनमे भविष्य की सुरक्षा का अहम भाव जागे | इसके आलावा इस कदम से देश का पैसा भी सुरक्षित होगा और जनहीत के कार्यों को बढ़ावा मिलेगा |
प्रधान मंत्री जनधन योजना(Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) केंद्र का एक बड़ा फैसला है और इस से निकट भविष्य में कई तरह के दूसरे फायदे देखने को भी मिलेंगे । जिस का एक फायदा तो दिखने ही लगा है अब हर प्रकार की सब्सिडी(Subsidy) जो की भारत सरकार के द्वारा लोगो को दी जाती है ये डायरेक्ट अब किशानो के बैंक अकाउंट(Bank Account) में आती है जिस से बिच में जो इन पैसो का भ्रस्टाचार करते थे उनपर लगाम लगी है चाहे वो किशन क्रेडिट कार्ड की राशि हो या गैस सब्सिडी(Subsidy) सभी प्रकाश की सब्सिडी (Subsidy) डायरेक्ट अकाउंट में आ रही है ।
इसके साथ ही भारत में होने वाले ट्रांसेक्शन वो फ़ास्ट एंड सुरछित बनाने के लिए RuPay कार्ड भी भारत सरकार की बहुत अछि योजना थी । अभी तक हम डेबिड तथा क्रेडिट(Debit and Credit card) कार्ड में जो ट्रांसेक्शन मीडिएटर को उपयोग करते थे वो या तो मास्टर(Master card) कार्ड होता था या वीसा(VISA card) जिस से की अकाउंट(Account) की जानकारी विदेशी सर्वर पर जाती थी अब भारत में खुद का RuPay कार्ड का उपयोग होता है और प्रधान मंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) में इन्ही कार्ड का उपयोग किया गया|
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana के कुछ अकड़े
जनधन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट में दी जानकारी के अनुसार जनधन योजना के तहत अभी तक 31.14 करोड़ अकाउंट खोले जा चुके है जिसमे 18.28 करोड़ ग्रामीद छेत्र में 12.85 सहरी छेत्र में खोले गए है । इनमे से 16.44 करोड़ महिलाओ के खाते खोले है । इन सभी अक्सों में अभी तह 74758.24 करोड़ रूपए का पैसा जमा हुआ है । साथ ही 23.51 करोड़ RuPay कार्ड भी दिए गए है ।
ये भी पड़े –
RuPay कार्ड क्या है और ये मास्टर तथा वीसा कार्ड से किस तरह अलग है ?
अब 5 साल से छोटे बच्चो का भी बनेगा नील रंग का आधार कार्ड -Baal aadhar
9639772073