
आईडिया सेलुलर ने जिओ,एयरटेल तथा वोडाफ़ोन को टक्कर देने के लिए अपना नया cashback ऑफर निकला है इस में आप अपनी पसंद का कोई भी 4G फ़ोन ख़रीदे तथा उसमे आईडिया का कोई सा भी पोस्ट पेड प्रीपेड प्लान ले और आईडिया देगा आप को 2000 cashback , इस से पहले भी जिओ , एअरटेल तथा वोडाफ़ोन इस तरह के ऑफर निकल चुकी है पर उनके ऑफर में फ़ोन निश्चित होता था जैसे एयरटेल और जिओ ने I phone 8 तथा I phone X के साथ ये ऑफर दिया था साथ ही जिओ ने रेडमी तथा Samsung के कुछ फ़ोन के साथ भी ऐसा ऑफर दे चुकी है पर आईडिया के इस ऑफर में आप अपनी पसंद का फ़ोन खरीद सकते है |

कैसे पाए 2000 Cashback
आप को 2000 cashback पाने के लिए अपने नए फ़ोन में आईडिया की प्रेपेड या पोस्ट पेड सिम लेना होगा तथा ऑफर के लिए रजिस्टर करवाना अनिवार्य है| प्रीपेड ग्राहकों को कैशबैक पाने के लिए 199 रुपये के रीचार्ज पैक से हर महीने रीचार्ज करना होगा। वैसे, पहले 18 महीने में कुल 3,000 रुपये के रीचार्ज कराने पर 750 रुपये कैशबैक मिलेगा। बाकी बची राशि अगले 18 महीने बाद मिलेगी। इस दौरान भी कम से कम 3,000 रुपये का रीचार्ज कराना होगा। इसके बाद ही 1,250 रुपये दिए जाएंगे। जोड़-घटाव के बाद यही कहा जा सकता है कि जिन सब्सक्राइबर को कुल 2,000 रुपये की राशि कैशबैक के तौर पर चाहिए, उन्हें 36 महीने में कुल 6,000 रुपये का रीचार्ज कराना होगा।
ये ऑफर जो पोस्ट पेड कन्नेक्शन ले चुके है वो भी अप्लाई कर सकते है उसके लिए उन्हें निर्वाना वॉयस कॉम्बो प्लान को चुनना होगा। इसके लिए कम से कम 389 रुपये वाला प्लान चुनना ही होगा, वो भी 36 महीने के लिए।
xiaomi इंडिया ने लांच की अपनी xiaomi Mi LED TV 4 जाने स्पेसिफिकेशन
अभी आईडिया ने ये नहीं बताया है की ये कैशबैक आप को कैसे मिलेगा | उम्मीद है 2000 cashback जो आईडिया दे रहा है उसके मिलने की पॉलिसी भी आईडिया क्लियर करेगा|
रिलायंस जियो फुटबॉल ऑफर देगा तुरंत 2200 का कैशबैक
पिछले हफ्ते रिलायंस जियो ने अपना फुटबॉल ऑफर पेश किया था। इस ऑफर के तहत कंपनी चुनिंदा हैंडसेट खरीदने वाले ग्राहकों को 2,200 रुपये का Cashback दे रही है।