
Advertisement
राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) से आप धारा 80C के तहत अपने इनकम टैक्स में छूट प्राप्त कर सकते है। यह एक टैक्स बचाने के अच्छा जरिया है। आप राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) ऑनलाइन खता कैसे खोले।
अगर आप म्यूचुअल फंड और फिक्स्ड डिपॉजिट के जरिये अपना टैक्स बचाते है तो हम आप को राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) के बारे में बताएँगे जिससे आप अतिरिक्त 50,000 रूपए इनकम टैक्स की धारा 80 सीसीडी (1 बी) के तहत बचा सकते है। साथ ही ये आपके रिटायरमेंट को भी सुरक्षित बनता है।
राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) ऑनलाइन ऐसे खोले
- राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) अकाउंट अगर आप खोलना चाहते है तो आप निम्नलिखित चरणों को पूरा करके खोल सकते है पर आप के पास एक मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, बैंक बचत खता , और उस बचत कहते की इंटरनेट बैंकिंग चालू होना आवश्यक है।
eNPS की वेबसाइट पर जाएं । पंजीकरण पर क्लिक करें।
Inline Advertisement

- जब आप लिंक के द्वारा NPS की वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे तो आप को वह पर 2 विकल्प मिलेंगे पहला नेशनल पेंशन स्कीम और दूसरा अटल पेंशन स्कीम। आप को नेशनल पेंशन स्कीम पर क्लिक करना है फिर एक पॉपअप खुलेगा उसमे आप को पंजीयन को चुनना है।
- इसके बाद आप के सामने एक नया पेज खुल जायेगा उसमे आप को अपना PAN नंबर डालना है पहले आप इसे आधार के वर्चुअल ID के द्वारा भी कर सकते थे पर अभी वर्चुअल ID की सेवाएं बंद है।

- अब आप के सामने एक नया पेज खुल जायेगा इसमें आप को आवेदन का प्रकार चुनना है जो की व्यक्तिगत रहेगा फिर आवेदक की स्थिति को चुनना है जो की भारतीय रहेगी उसके बाद अपने स्थाई खता जो की पेन होगा और अकाउंट का प्रकार यहाँ पर आप को टियर 1 तथा टियर 2 के ऑप्शन मिलेंगे।
- अंत में आप को अपना PAN नंबर तथा अपनी बैंक का नाम चुनना है जहा आप का बचत खता हो और फिर जारी पर क्लिक करना है जैसे ही आप जारी पर क्लिक करेंगे आप के सामने एक निर्देश का पृष्ठ खुल जायेगा जिसमे आप से आप की नेट बैंकिंग के बारे में पूछेगा आप को हाँ में उत्तर देना है।

- इसके बाद आप के सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आप को अपना व्यक्तिगत विवरण, परिवार का विवरण, पहचान का विवरण और पहहचान पत्र देना होगा जिससे की आप की पहचान की पुष्टि की जा सके । उसके बाद आप जैसे ही जारी रखे पर क्लिक करेंगे आप के नाम को आप के पैन के नाम से वर्फी किया जायेगा फिर एक पॉपअप खुलेगा जिसमे आप के डटेल को दिखाया जायेगा आप को जारी पर क्लिक करना होगा।

- फिर आप को अपने फटका सम्बंधित जानकारी भरना होगा जैसे टैक्स रेजिडेंसी के देश,टैक्स रेजिडेंसी का पता, टिन नंबर जारी करने वाले देश, कर पहचान संख्या, वैधता आदि और साथ ही आप को पत्र व्यवहार के पते का विवरण भी देना होगा। अगर स्थाई पता अगल हो तो आप को स्थायी पते का विवरण भी देना होगा। उसके बाद आप को सुरक्षित करे और अगर बड़े पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद आप को अपने अन्य विवरण जैसे की व्यवसाय विवरण, शैक्षणिक योग्यता, आय (प्रति वर्ष) और साथ ही बैंक विवरण भी भरना होगा जैसे की चित्र क्रमांक 5 में दिया गया है।

- इसके बाद आप जब आगे प्रॉसेस करेंगे तो आप के सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आप को योजना की योजना प्राथमिकता विवरण भरना होगा जैसे पेंशन निधि प्रबंधक का चयन करें जो की आप के द्वारा दिए गए पैसो को अलग अलग उपक्रम में निवेश करेगा आप निम्नलिखित में से किसी का भी चयन कर सकते है जो की आप के हिसाब से उचित हो।
- Birla Sunlife Pension Management Limited
- HDFC Pension Management Company Limited
- ICICI Prudential Pension Funds Management Company Limited
- Kotak Mahindra Pension Fund Limited
- LIC Pension Fund Limited
- Reliance Capital Pension Fund Limited
- SBI Pension Funds Private Limited
- UTI Retirement Solutions Limited
- इसके बाद आप को निवेश विकल्पों का चुनाव करना है और फिर अपने नॉमिनी की डिटेल भरना है जैसे उसका नाम , पता उम्र, अगर नॉमिनी माइनर है तो उसके पालक का नाम भरना होगा आप एक बार में 3 नॉमिनी को उनके प्रतिसत के हिसाब से भर सकते है।

- इसके बाद आप के सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आप को अपना पेन कार्ड की एक प्रति अपलोड करना होगा साथ ही एक निरस्त किया गया चेक भी लगाना होगा जिस से की आप के द्वारा दी गई बैंक डिटेल की पुष्टि हो सके।

- इसके बाद आप को अपना त्वरित फोटो के साथ साथ आप के हस्ताक्षर का भी फोटो आप को सलग्न कारन होगा।

उसके बाद आप को अपने द्वारा दी गई साड़ी जानकारी की पुष्टि करना है पुष्टि करने के बाद आप को अपने द्वारा किया गया अंश दान के अमूत भरण होगा फिर उसको अगर प्रॉसेस कर के नेटबैंकिंग से भुकतान करना होगा।
Bottom Advertisement