E-Aadhar download proccess
Advertisement

अगर आप भी आधार का डिजिटल रूप अर्थात ई-आधार डाउनलोड करना चाहते है तो आप कुछ सरल स्टेप को पूर्ण करके इसे डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आप को किसी आधार केंद्र या फिर कंप्यूटर सेंटर जाने की जरुरत नहीं है इसके लिए UIDAI ने अपनी वेबसाइट पर ई-आधार डाउनलोड करने का ऑप्शन दिया है।

आप डाउनलोड किये गए ई-आधार को भी अपने आधार की तरह ही उपयोग कर सकते है क्यों की आज हर सरकारी और गैर सरकारी कामो में आधार को अनिवार्य कर दिया है। ई-आधार पर डिजिटली हस्ताक्षर होते है जिससे ये आधार की तरह ही पूर्ण रूप से मान्य है।

इस डिजिटल हस्ताक्षर में आप की जानकारी जैसे नाम, पता, फ़ोन नंबर, उम्र आदि जानकरी छुपी रहती है। अगर आप अपने आधार की जानकारी अपडेट या चेंज करवाते है तब ये जानकारी भी नए ई-आधार डाउनलोड करने पर अपडेट हो जाती है।

Inline Advertisement

साथ ही आप अपने ई-आधार में अपने आधार नंबर को मास्क्ड अर्थात छुपा सकते है जिससे आप के आधार नंबर का कोई दुरूपयोग न कर पाए। इस तरह के आधार को मास्क्ड आधार कहते है।

ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स –

आप ई-आधार डाउनलोड करने के लिए UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने आप को तीन ऑप्शन दिए है जिनका प्रयोग कर के आप अपना ई-आधार डाउनलोड कर सकते है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा दिए जाने वाले ऑप्शन निम्नलिखित है –

  • आधार नंबर द्वारा ई-आधार डाउनलोड
  • एनरोलमेंट आईडी (EID) ई-आधार डाउनलोड
  • वर्चुअल आईडी (VID) ई-आधार डाउनलोड

आप उपरोक्त तीनो तरीको से अपना ई-आधार डाउनलोड कर सकते है साथ ही आप मास्क्ड आधार वाले ऑप्शन पर क्लिक करने अपने आधार नंबर को छुपा भी सकते है।

आधार नंबर द्वारा ई-आधार डाउनलोड

To complete the process of getting e aadhar taking 5 minites 5 minutes.

अगर आप आधार नंबर द्वारा ई-आधार डाउनलोड करना चाहते है तो आप के पास आपने आधार नंबर तथा आप के आधार से लिंक मोबाइल फ़ोन होना आवस्यक है। आप निम्नलिखित चरण को पूरा कर के अपना ई-आधार डाउनलोड कर सकते है –

  1. ई-आधार डाउनलोड करने के लिए आधार की वेबसाइट पर जाये

    सबसे पहले आप को आधार की वेबसाइट पर जा कर ई-आधार सेक्शन पर जाना होगा आप डायरेक्ट दी गई लिंक पर क्लिक कर के भी ई-आधार की साइड पर जा सकते है- ई-आधार लिंकe aadhar download

  2. ई-आधार डाउनलोड करने के ऑप्शन को चुने

    आधार की वेबसाइट पर आप को आधार डाउनलोड करने के लिए तीन ई-आधार डाउनलोड ऑप्शन दिए जाते है जो की आधार नंबर,एनरोलमेंट आईडी (EID), वर्चुअल आईडी (VID) है इनमेसे आप को आधार नंबर के द्वारा ई-आधार डाउनलोड वाले ऑप्शन को चुनना होगा।how to download e aadhar hindi

  3. अपना आधार नंबर डाले

    फिर आप को आधार नंबर वाली इनपुट फील्ड में अपना 12 डिजिट वाला आधार नंबर डाले आप को अपना आधार नंबर बिलकुल सही डालना होगा।ई-आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे

  4. मास्क्ड आधार इनपुट

    आधार नंबर इनपुट फील्ड के निचे आप को “I want a masked Aadhaar?” वाला ऑप्शन दिखाई देगा अगर आप अपना आधार नंबर को मास्क्ड अर्थात छुपाना चाहते है तो इस ऑप्शन पर क्लिक करे नहीं तो ऐसा ही रहने दे।Download aadhar

  5. इमेज कैप्चा भरे तथा “SEND OTP” पर क्लिक करे

    मास्क्ड आधार ऑप्शन के निचे आप को कैप्चा फील्ड दिखाई देगी ये एक सिक्योरिटी फील्ड है आप को कैप्चा फील्ड के साइड में छोटी इमेज में दिखाई दे रहे अल्फाबेट और नंबर को कैप्चा फील्ड में एंटर करना होगा। ये ध्यान दे की कैप्चा एकदम इमेज में दिखाए अनुसार ही हो। इसके बाद आप को निचे दी गई बटन इस पर SEND OTP लिखा है उस पर क्लिक करना होगा।e aadhar download kare

  6. OTP दर्ज करे तथा ई-आधार कार्ड डोलोड करे

    जैसे ही आप “SEND OTP” क्लिक करेंगे आप एक नए पेज पर पहुंच जायेंगे यहाँ पर आप को अपने आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे आप को इनपुट फील्ड में भरना होगा तथा सर्वे एक 2 प्रश्नो के उत्तर देंगे होने जिसमे आप “YES” तथा “Not ordered” पर टिक कर सकते है अगर आप का जवाब अन्य हो तो उस पर टिक करे उसके बाद आप को “Verify And Download” पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप क्लिक करेंगे आप का ई-आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।dowload e aadhar

एनरोलमेंट आईडी (EID) ई-आधार डाउनलोड

अगर आप एनरोलमेंट आईडी (EID) ई-आधार डाउनलोड करना चाहते है तो आप को उपरोक्त स्टेप मेसे बस 2 स्टेप को बदलना होगा यहाँ पर आप को बस आधार नंबर की जगह अपना एनरोलमेंट आईडी का ऑप्शन चुनना होगा जो की आप को अपने नए आधार बनवाते टाइम दिया जाता है या फिर आप अपना आधार अपडेट जैसे आधार में मोबाइल नंबर अपडेट, एड्रेस, आदि को चेंज करवाना करते है तो आप को दिया जाता है।

इसके बाद आप को अपना 14 डिजिट का एनरोलमेंट आईडी (EID) को डालना होगा साथ ही वो टाइम डालना होगा जब आप ने अपना आधार अपडेट करवाया या फिर नया बनवाया। यह टाइम आप को एनरोलमेंट रसीद पर लिखा होगा जो की आधार अपडेट और नया बनवाते टाइम दी जाती है।

इसके बाद आप को पहले जैसे मास्क आधार के ऑप्शन को अपनी सुविधा अनुसार चुनना होगा फिर कैप्चा को भरना होगा और फिर SENT OTP पर क्लिक करना होगा।

फिर आप OTP वाले पेज पर चले जायेंगे फिर आप को पहले की तरह स्टेप 6 का अनुसरण कर के अपना आधार डाउनलोड करना होगा।

वर्चुअल आईडी (VID) ई-आधार डाउनलोड

वर्चुअल आईडी (VID) ई-आधार डाउनलोड से आधार डाउनलोड करने के लिए बस आप के पास आपके आधार की वर्चुअल आईडी होना आवश्यक है वर्चुअल आईडी (VID) ई-आधार डाउनलोड करने के लिए आप को पहले बताये अनुसार ही पूरी प्रॉसेस का अनुसरण करना है बस आप को स्टेप 2 में में बदलाव करते हुए आप को आधार नंबर की जगह वर्चुअल आईडी (VID) का चुनाव करना होगा बस बाकि पूरी प्रॉसेस पहले की तरह ही रहेगी।

download e aadhar using virtual id

ई-आधार डाउनलोड PDF का पासवर्ड क्या है?

आप का ई-आधार PDF के रूप में डाउनलोड होगा जो की पासवर्ड से प्रोटेक्टेड होता है इसे खोलने के लिए आप को एक पासवर्ड डालना होता है। पर कई लोगो को अपने ई-आधार पासवर्ड नहीं पता होता है। अगर आप को अपना पासवर्ड जानना है तो वह आप के नाम और डेट ऑफ़ ईयर का कॉम्बिनेशन होता है मान लो आप का नाम RAJESH KUMAR है और आप का डेट ऑफ़ बर्थ 02/03/1990 है तब आप का पासवर्ड “RAJE1990” होगा।

ई-आधार कार्ड से जुड़े कुछ प्रश्न

ई-आधार क्या है?

ई-आधार एक पासवर्ड प्रोटेक्टेड आधार की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी होती है जो की PDF फॉर्म में होती है जिस पर सक्षम अधिकारी द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित किया जाता है।

क्या ई-आधार हमारे आधार के बराबर ही मान्य है?

सरकार द्वारा प्रायोजित आधार अधिनियम के अनुसार ई-आधार भी सामान्य आधार की तरह ही मान्य है आप इसे भी किसी भी आधार मान्य जगह पर आधार की भाटी ही उपयोग कर सकते है। यूआईडीएआई आधार अधिनियम

ई-आधार में मास्क्ड आधार क्या है?

ई-आधार डाउनलोड करते समय जो आप से मास्क आधार पूछा जाता है वह आप के आधार कार्ड नंबर की सुरक्षा के लिए होता है जहा आप को अपनी पाचन और एड्रेस प्रूफ के तौर पर आधार का उपयोग करते है वह आप मास्क आधार दे कर आपने आधार नंबर की सुरक्षा कर सकते है मास्क्ड आधार में आप के आधार के सिर्फ आखिर के 3 अंक दिखाई देते है बाकी के नंबर XXXXXXX होते है।

क्या हम ई-आधार को बिना OTP के डाउनलोड कर सकते है?

नहीं ई-आधार को बिना OTP के डाउनलोड नहीं किया जा सकता है।

Bottom Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here