
How to Apply for pan card online
हेलो दोस्तों इस Post में हम देखें की आप घर बैठे ऑनलाइन पैन कार्ड(Online pan card) कैसे बनवा सकते है और जिन लोगो को पता नहीं है पैन कार्ड क्या होता है तो उनके लिए हम पैन कार्ड के बारे में पड़ेंगे साथ ही पैन कार्ड(pan card) से होने वाले फायदे तथा ये कहा कहा उपयोग होता है ये भी हम इस पोस्ट में देखंगे.और कौन कौन लोग पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है ये भी हम देखंगे |
What is PAN card
ये income tax department द्वारा निर्मित permanent account number होता है जो की भारत सरकार को income tax return करने के काम में आता है. साथ ही परमानेंट पहचान प्रत्र (ID proof) के रूप में भी उपयोग किया जाता है.ये एक व्यक्ति, किसी फर्म, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का भी हो सकता है जब हम किसी यूनिट का पेन कार्ड बनवाते है तो उसके द्वारा किये गए कुल लाभ पर टैक्स लगता है. इस से कई मायनो में टैक्स चोरी काले धन पर रोक तथा एक एकाउंटिंग वैल्यू के रूप में भी उपयोग किया जाता है. जब आप आयकर return file करते है तब आप को अपने pan number का उपयोग होता है. साथ ही जब आप बैंक में अकाउंट खुलवाते है किसी बचत स्कीम या mutual fund में invest करते है तब भी ये उपयोग में आता है.
Pan card ke liye koun aavedan kar sakte hai?(Who Can Apply for PAN Card?)
कोई भी व्यक्ति जो की भारत का नागरिक है या किसी भी तरह भारतीय उपक्रम से ताल्लुक रखता है वो पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है उसके लिए उसे कोई नौकरी या बिज़नेस में होना आवश्यक नहीं है. चाहे वो 1 साल का बच्चा हो या 80 साल के बुजुर्ग साथ ही किसी भी प्रकार की बिज़नेस यूनिट, पार्टनरशिप फर्म , पब्लिक लिमिटेड कंपनी, पृवत लिमिटेड कम्पनी को भी पैन कार्ड बनवाना आवश्यक है. ये मूलतः जब भी पैसे का 50000 से पड़ा ट्रांसेक्शन होता है चाहे वो किसी व्यक्ति द्वारा किया जाये या किसी फर्म या कम्पनी द्वारा उसे पैन कार्ड की आवश्यकता होगी.
GST ऑनलाइन रजिस्ट्रशन कैसे करे ?
Benefits of PAN Card(पैन कार्ड के फायदे)
Importance of PAN Card(पैन कार्ड का महत्व) –
How to apply for Online pan card (पैन कार्ड के लिए apply कैसे करे )
1.) सब से पहले निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे तब आप आयकर विभाग की वेबसाइट पर बहुच जायेंगे
————— link – APPLY FOR PAN CARD —————————-
2.) अब आपको एक फॉर्म दिखेगा जिसमे आपको अपनी Details भरनी है और Submit पर Click करना है |
3.)अब आपको Continue with PAN Application Form पर Click करना होगा |
4.) Submit digitally through e-KYC & e-Sign(Paperless) के आगे बने Radio Button को Check करना है और फिर अपना आधार कार्ड नंबर डालकर Next पर Click करना है | यहाँ पर आपको अपनी भरी हुई Details भी दिखेगी और आपको थोड़ी Details और भरनी होगी |
इसके बाद आपके सामने आपको PAN Card का Completed Form दिखेगा जिसमे आपकी सारी Details और फोटो भी होगी |
आप चाहे तो इसे Print या Download भी कर सकते हैं |