एचडीएफसी बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर
Advertisement

Check HDFC Bank Account Balance :अगर आप एचडीएफसी बैंक के ग्राहक है और अपना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करना चाहते है तो हम आप को एचडीएफसी बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर बताएँगे जिससे आप घर बैठे SMS या मिस्ड कॉल से अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है साथ ही एचडीएफसी अकाउंट की मिनी स्टेटमेंट भी अपने फ़ोन पर SMS के द्वारा माँगा सकते है।

एचडीएफसी बैंक प्राइवेट बैंक में भारत की नंबर एक बैंक है इसकी भारत में लगभग 4,788 बैंक शाखा तथा 12,600 ATM है जो की भारत के बड़े कस्टमर समूह को सेवा प्रदान करता है एचडीएफसी अपने ग्राहकों को बैंकिंग से संबंधित कर सुविधा प्रदान करती है जैसे इंटरनेट बैंकिंग, फ़ोन बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग इनका उपयोग कर के आप आसानी से किसी को फण्ड ट्रांसफर करना, ऑनलाइन एफडी खुलवाना, अपना अकाउंट बैलेंस ऑनलाइन या फिर मिस्ड कॉल एसएमएस से चेक करना जैसी महत्त्वपूर्ण कार्य कर सकते है।

पोस्ट समरी –

Inline Advertisement
  • टोल फ्री मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर 1800 270 3333
  • HDFC मिनी स्टेटमेंट बुलवाने के लिए मिस कॉल नंबर 1800 270 3355
  • SMS द्वारा बैलेंस इन्क्वारी नंबर – टाइप “BAL” सेंड 5676712
  • सर्विस एक्टिव करने के लिए SMS में लिखे REGISTER <कस्टमर आईडी> <अकाउंट नंबर के आखिरी 5 डिजिट> लिखकर 5676712 सेंड करे

एचडीएफसी अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए टोल फ्री मिस्ड कॉल नंबर

एचडीएफसी अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए अन्य बैंको की तरह एक टोल फ्री मिस्ड कॉल नंबर देता है जिस पर आप सिर्फ एक मिस कॉल कर के अपने अकाउंट बैलेंस की information ले सकते है इसके लिए आप को HDFC बैंक द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1800 270 3333 पर मिस कॉल करना होगा

टोल फ्री मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर
1800 270 3333

HDFC Balance Enquiry Number

आप जैसे ही इस नंबर पर कॉल करेंगे तीन घंटी के बाद आप का फ़ोन अपने आप काट जायेगा और मिस कॉल के 1 मिनिट के अंदर आप के मोबाइल पर एसएमएस (SMS) के द्वारा आप के अकाउंट का बैलेंस स्टेटमेंट आ जायेगा जिस से आप अपना अकाउंट की बैलेंस इन्क्वारी कर सकते है।

NOTE – अगर आप HDFC की मिस कॉल के द्वारा बैलेंस इन्क्वारी या फिर मिनी स्टेटमेंट सुविधा का फायदा लेना चाहते है तो सबसे पहले आपके बैंक में रजिस्टर मोबाइल को इस सुविधा के लिए रजिस्टर करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस इस पोस्ट के अंत में दिया है।

मिस कॉल द्वारा मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करे

अगर आप अपने HDFC बैंक अकाउंट के लास्ट 10 ट्रांसेक्शन देखना चाहते है तो आप अपने बैंक के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर HDFC के मिनी स्टेटमेंट मिस कॉल नंबर पर मिस्ड कॉल दे कर मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है इसके लिए आप को HDFC के मिनी स्टेटमेंट मिस कॉल नंबर 1800 270 3355 पर एक मिस कॉल करना होगा और आप मोबाइल पर एक मिनिट के अंदर ही आप को मिनिस्टटमेंट प्राप्त हो जाएगी।

HDFC मिनी स्टेटमेंट मिस कॉल नंबर
1800 270 3355

HDFC mini statement missed call number

आप को एसएमएस द्वारा आने वाली मिनी स्टेमेंट में आप के द्वारा किये गए आखरी 10 ट्रांसेक्शन की डिटेल डी जाती है अगर आप को इससे ज्यादा ट्रांसेक्शन की जानकारी चाहिए तो आप HDFC की इंटरनेट बैंकिंग का सहारा ले सकते है या फिर इ-पासबुक सुविधा के द्वारा जान सकते है।

एचडीएफसी बैंक में एसएमएस द्वारा बैलेंस इन्क्वारी

अगर आप एसएमएस द्वारा आने HDFC बैंक के खाते का बैलेंस जानना चाहते है तो आप को अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर जो की HDFC बैंक के साथ भी लिंक हो उससे एक एसएमएस भेजना होगा उसमे आप को BAL लिख कर उसे 5676712 नंबर पर सेंड करना होगा ।

SMS द्वारा बैलेंस एनक्विटी नंबर
टाइप “BAL” सेंड 5676712

SMS balance enquiry number

जैसे ही आप एसएमएस करेंगे उसके एक मिनिट के अंदर ही आप के मोबाइल पर HDFC बैंक की तरफ से एक एसएमएस आएगा जिमे आपके बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट होगा।

HDFC मिस्ड कॉल और एसएमएस सर्विस को एक्टिव करवाने के लिए रजिस्टर करे-

आप को उपरोक्त सभी मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी, मिस्ड कॉल मिनी स्टेमेंट और एसएमएस बैलेंस इन्क्वारी का फायदा लेने के लिए सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर जो की HDFC बैंक के साथ लिंक है उसे मोबाइल बैंकिंग सर्विस के लिए एक्टिव करना होगा तब ही आप उपरोक्त सभी सुविधा का फायदा ले सकते है। HDFC मोबाइल बैंकिंग रेजिट्रेशन के लिए आप को एक एसएमएस सेंड करना होगा जिसमे आप को REGISTER <कस्टमर आईडी> <अकाउंट नंबर के आखिरी 5 डिजिट> लिखकर 5676712 नंबर पर एसएमएस करना होगा।

Bottom Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here