
Google ने अपने Go Application वर्शन में एक और एप्लीकेशन को ऐड करते हुए Gmail Go को भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध किया है अब कोई भी एंड्राइड ओरिओ यूजर प्ले स्टोर पर जा कर Gmail Go एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है | इस से पहले भी Google ने Go सीरीज में YouTub go, File go, Gboard go, Maps go, भी प्ले स्टोर पर डाल चूका है Google का Go सीरीज के पीछे मुख्य उद्द्येश एप्लीकेशन को लाइट वेट करना तथा उसकी प्रॉसेसिंग को फ़ास्ट और काम डाटा उसेबलिटी करना था | Gmail Go एप भी पुराने जीमेल एप से लाइट वेट तथा फ़ास्ट है ये डाटा उसेस के मामले में भी पुराने जीमेल एप से कम डाटा का उपयोग करता है |

नए Gmail go एप में आप जीमेल के बेसिक फीचर तो उपयोग कर ही पाएंगे साथ ही आप एक साथ एक से ज्यादा अकाउंट भी एक्सेस कर पाएंगे तथा गूगल आउटलुक ,और याहू अकाउंट को भी इस से एक्सेस कर सकते है |
Google Tez से अब कर पाएंगे बिजली, DTH , पानी , पोस्ट पेड का bill payment
Gmail go ऐप कनवर्सेशन के लिए ग्रुप ईमेल, पीओपी3 और एक्सचेंज ऐकाउंट जैसे फीचर से भी लैस है। कनवर्सेशन सूची में गूगल ने स्वाइप ऐक्शन और सेंडर इमेज जैसे विकल्प भी जोड़े हैं। इसका इंटरफेस मौज़ूदा जीमेल ऐप से काफी मेल खाता है लेकिन यूज़र प्रोफाइल सेक्शन में जाकर यह कुछ अलग दिखता है। यूज़र की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह ऐप स्पाम को खुद-ब-खुद ब्लॉक कर देता है।
आप अलग से भी किसी संदेश को स्पाम में मार्क कर सकते हैं। साथ ही अपनी ज़रूरतों के अनुसार ईमेल को लेबल के साथ विभाजित कर सकते हैं। ऐप के ज़रिए आप ज़रूरी मेल के नोटिफिकेशन भी प्राप्त कर सकते हैं। मार्क कर देने से इन नोटिफिकेशन में प्रमोशनल और सोशल मेल नहीं आएंगे।