
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMGAY) के तहत आप भी घर बनवा सकते है इसके अंतर्गत लोन ले सकते है जिस के ब्याज पर आप को 3 प्रतिसत तक की छूट मिलेगी साथ ही आप अपने पुराने मकान की भी मरम्मत के लिए पैसे ले सकते है यदि आप भी गांव में रहते है तो आप भी इस योजना का लाभ ले सकते है आइये जानते है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMGAY) के तहत कौन कर सकता है आवेदन है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMGAY) के लिए आवेदन करने योग्य व्यक्ति
- PMGAY के तहत निम्नलिखित लोग आवेदन कर सकते है।
- अनुसूचित जाति/जनजाति के लोग जो ग्रामीण इलाके में रहते है
- मुक्त बंधुआ मजदूर
- बीपीएल श्रेणी में आने वाले लोग और अल्पसंख्यक
- विधवा, सेना के शहीद जवानों के परिजन, रिटायर्ड जवान
- लोन लेने वाले व्यक्ति के परिवार के पास किसी भी जगह पक्का मकान नहीं होना चाहिए
- आवेदक EWS, LIG या बीपीएल कैटेगरी में आता हो
- आवेदक कि सालाना पारिवारिक आय 3 से 6 लाख बिच होना चाहिए।
- यदि आप कि पारिवारिक आय 6 लाख से ज्यादा है तो आप को ब्याज पर सब्सिडी नहीं प्राप्त नहीं है।
- आवेदक EWS, LIG या BPL कैटेगरी में होने चाहिए।
धानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMGAY) में लगने वाले दस्तावेज
- पीएमजीएवाई का आवेदन फॉर्म पूर्ण भरा हुआ
- आय प्रमाण पत्र आप कि सालाना इनकम जानने के लिए
- आधार कार्ड कि कॉपी
- पैन – यदि आप के पास हो तो
- वोटर आईडी कार्ड
- एड्रेस प्रूफ – एड्रेस को प्रमाणित करने के लिए
- बैंक स्टेटमेंट – आखरी 6 महा की
- वित्तीय स्टेटमेंट – आय को प्रमाणित करने के लिएकंस्ट्रक्शन प्लान
- कंस्ट्रक्शन की लागत का सर्टिफिकेट – विल्डर से
- वैल्युअर का सर्टिफिकेट – पॉपर्टी कि वैल्यू करने के लिए बैंक के द्वारा दिया जायेगा
- विल्डर या डेवलपर से किया गया एग्रीमेंट
- संपत्ति का आवंटन प्रमाण पत्र
धानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMGAY) लाभार्थी सूचि
सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 जनगणना और आवेदक के दिए गया आकड़ो के आधार पर सरकार द्वारा लाभार्थी सूचि दी जाएगी। लाभारती को निम्न प्रकार से चुने जायेगे –
- SECC के द्वारा लाभार्थी का चयन किया जाता है।
- सरकार आवेदकों की प्राथमिकता तय लारती है जैसे विधवा, एक्स आर्मी पर्सन।
- आगे की प्रक्रिया में सूची को सत्यापित करने के लिए ग्राम सभा के पास भेजा जाता है।
- इसके बाद ग्राम सभा से सत्यापित होने के बाद फाइनल लिस्ट बनती है।
- फॉर इस चुकी कि सरकार ऑनलाइन चेक करने के लिए डाल देती है।
PMGAY में अपना नाम कैसे चेक करे
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMGAY) लाभार्थी सूचि पूरी तरह से पूर्ण होने के बाद सरकार इसे ऑनलाइन प्रधानमंत्री आवास योजना कि वेबसाइट पर डाल देते है जिस आप को अपना नाम सूचि में देखने के लिए आप को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना कि ऑफिसियल साइट पर जाना होगा।
Gotiya rajpur jalan post rajpur jalan आंवला तहसील जिला बरेली पोस्ट राजपुर कला ग्राम गौटिया राष्ट्र काला ll3924562@gmail.com
Ramesh Ramlal Saket
Khamhriya Kala
Smetardave