education loan online in hindi
Advertisement

एजुकेशन लोन उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए अति अवश्यक बन गया है क्यों की उच्च शिक्षण संस्थानों की फीस काफी अधिक हो गई है इस पोस्ट में हम आप को बताएँगे की एजुकेशन लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे. एजुकेशन लोन के क्या फायदे होते है, आप कितना एजुकेशन लोन प्राप्त कर सकते है आदि.

आज भारत सरकार शिक्षा के क्षेत्र में विशेष जोर दे रही है क्यों की शिक्षा के बिना कोई भी देश तरक्की नही कर सकता. इसी उद्देश्य से भारत सरकार ने नई शिक्षा नीति की अनावरण किया है. जिससे भारत का हर छात्र अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके चाहे वो किसी भी स्थान (गाँव या शहर) में रहता हो.

इसी की कड़ी में भारत सरकार ने न केवल नए और उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षण संसथान खोले है अपितु उससे जुड़े अन्य मुद्दों पर भी भारत सरकार ने काफी ध्यान दिया है. जैसे की कई छात्र पैसे न होने से भी अपनी उच्च प्राप्त नही कर पाते है इस कारण सरकार ने एजुकेशन लोन (education loan) या शिक्षा ऋण को भी काफी सरल और निम्न ब्याज दर वाला बनाया है जिससे की पैसो की कमी के चलते कोई छात्र शिक्षा से विमुख न हो।

Inline Advertisement

इसी के तहत भारत सरकार ने उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इक्छुक छात्रो के लिए “प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी कार्यक्रम” की शुरुवात की जिसके माध्यम से ऐसे छात्र जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है वे आसानी से एजुकेशन (education loan) लोन प्राप्त कर सके. साथ ही भारत सरकार ने एक वेब पोर्टल की शुरुवात की है जिसके माध्यम से आप एक क्लिक पर इस पोर्टल से जुडी सभी बैंको में आवेदन कर सकते है.

साथ ही आप 15 साल की आसान किस्तों पर एजुकेशन लोन (education loan) ले सकते है, जो की आप को आपकी पढाई ख़त्म होने के एक साल बाद से चुकाना होगा या आप की नौकरी लगने के 6 महा बाद से (दोनों मेसे जो पहले हो)।

एजुकेशन लोन के लिए ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

अगर आप भी एजुकेशन लोन (education loan) के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप इसके लिए भारत सरकार की विद्या लक्ष्मी योजना के अंतर्गत विद्या लक्ष्मी पोर्टल से कर सकते है भारत सरकार का ये पोर्टल एक ऐसा माध्यम है जिससे की आप को बस एक रजिस्ट्रेशन करना होगा और आप इससे जुडी सभी बैंको में आवेदन कर सकते है. सभी बैंको के एजुकेशन लोनो की तुलना कर लोन ले सकते है इसके लिए आप को निम्न चरणों को पूरा करना होगा।

  • सबसे पहले आप को विद्या लक्ष्मी के ऑफिसियल पोरल https://www.vidyalakshmi.co.in पर जाना होगा ।
  • इसके बाद आप को स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन पर जा कर फॉर्म भरना होगा
  • फॉर्म में आप को आप का नाम जो की आप के 10 वी के मार्कशीट के अनुसार हो भरना होगा।
  • इसके बाद आप को अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड भरना होगा।
  • ये जरूर ध्यान रखे की आप बाद में अपनी ईमेल आईडी नहीं बदल सकते और बैंको से आने वाले सरे ईमेल इसी बैंक आईडी पर प्राप्त होंगे।
  • इसके बाद कैप्चा भरकर फॉर्म को सबमिट करे।

इसके अलावा आप www.incred.com के माध्यम से भी ऑनलाइन एजुकेशन लोन (education loan) के लिए आवेदन कर सकते है यह वेबसाइट भी विद्या लक्ष्मी पोर्टल के तरह ही आप को एजुकेशन लोन के लिए सिंगल विंडो की तरह काम करती है जिससे की आप एक सिंगल क्लिक पर सभी बैंको में आवेदन कर सके।

एजुकेशन के लिए कितना लोन आप ले सकते हो?

बैंक लोन की धन राशि अलग अलग बैंक के हिसाब से अलग अलग होती है पर अधिकतर बैंक आप को 20 लाख रूपए तक का लोन आसानी से दे सकते है इसमें अगर आप देश के ही किसी इंस्टिट्यूट से शिक्षा अर्जित करना चाहते है तो आप को 10 लाख रूपए तक का लोन मिल सकता है अगर आप किसी दूसरे देश की प्रतिष्ठित संसथान से शिक्षा लेना चाहते है तो आप को 20 लाख तक का लाओं आसानी से मिल सकता है।

इसमें आप आपकी टूशन फीस के अलावा आप की बुक्स, हॉस्टल, लाइब्रेरी फीस और लैपटॉप के लिए भी लोन ले सकते है।

अगर आप 4 लाख तक का लोन लेते है तो आप को पूरी राशि का लोन प्राप्त हो जायेगा अगर आप 4 लाख से अधिक की राशि का लोन लेते है तो आप को लोन के 5% राशि का इंतजाम खुद से करना होगा जो की आप की मार्जिन मनी कहलाएगी। अगर आप विदेश में शिक्षा लेना चाहते है तो आप के द्वारा दी गई मार्जिन मनी 15% होगी।

एजुकेशन लोन (education loan) डॉक्यूमेंट लिस्ट

अगर आप भी एजुकेशन लोन (education loan) के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप को बैंक में लगने वाले डॉक्यूमेंट लिस्ट की जानकारी जरूर होना चाहिए ये डॉक्यूमेंट अलग अलग बैंक में कुछ अलग हो सकते है पर मुख्यतः निम्नलिखित डॉक्यूमेंट आप को बैंक में देना होगा।

  • आवेदन कर्ता की आईडी प्रूफ (वोटर आईडी, आधार कार्ड)
  • आवेदन कर्ता का एड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड, बिजली बिल)
  • माता पिता या पालक का इनकम प्रूफ (आय सर्टिफिक)
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल की मार्कशीट की फोटो कॉपी
  • जिस संसथान में एडमिशन लेने वाले हो उसका एडमिशन लेटर
  • टूशन फीस का स्ट्रक्चर
  • पढ़यक्रम की समय अवधि

इसके साथ ही बैंक की ये भी शर्त होती है की आप की आवेदन कर्ता की उम्र 16 साल से 35 साल के बीच में हो।

साथ ही एजुकेशन लोन देने के पूर्व आवेदन कर्ता के संसथान को भी ध्यान में रखा जाता है ऐसे छात्रों को पहले लोन में प्रावधान मिलता है जिनका की देश के या देश के बहार अचे संसथान में दाखिला मिला हो। क्यों की बैंक ये सुनिश्चित कर्ता है की लोन के बाद लोन की वापसी हो।

दिए गए लोन को छात्र के माता पिता/ पालक या फिर खुद छात्र भी इसे लोटा सकता है इसके लिए आप को 15 साल तक का समय मिलता है।एजुकेशन लोन के लिए

आयकर में है छूट का प्रावधान

एजुकेशन लोन (education loan) से आप अपने लगने वाले आय कर में भी छूट ले सकते है इसके लिए जितना लोन आप इंट्रेस्ट के रूप में भरते है उस पर आप को 40000 तक आय कर में छूट मिलती है जो की इनकम टैक्स धरा 80 E के तहत मिलती है ।

Bottom Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here