
आज हर जगह पैन की महत्ता बदती जा रही है जो की लेन देन की प्रक्रिया में संलग्न है वे जानते है पैन कार्ड क्या है और इसका क्या महत्त्व है. पैन कार्ड की बदती जरुरतो को देखते है भारत सरकार ने ई पैन प्रस्तुत किया है. जो की पैन की उपयोगिता को बहुत ही आसन बना देगा और इसे बनवाने की प्रक्रिया भी बहुत आसन हो जाएगी.
डिजिटल पहचान प्रमाण की अवधारणा को न केवल भारत सरकार द्वारा डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए पेश किया गया था, बल्कि आईडी प्रूफ में पैन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए भी किया गया। इसी कड़ी में भारत सरकार ई पैन यानि एक डिजिटल पैन की शुरुवात की है। इसमें आप अपने पैन कार्ड की एक कॉपी को डिजिटल रूप में अपने फ़ोन या लैपटॉप में संभाल कर रख सकते है और कही पर भी जरुरत पड़ने पर इसका उपयोग एक पैन कार्ड की तरह कर सकते है। पैन की डिजिटल कॉपी भी उतना ही मान्य होगी जितना की एक पैन कार्ड। यदि आप एक मौजूदा पैन धारक हैं, तो आप अपने ई-पैन को इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं ताकि इसे हर जगह आप को वास्तविक आईडी को न लेना पड़े। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की हालिया अधिसूचना के अनुसार, ई-पैन अब भारत में पैन जारी करने का एक वैध तरीका है। यह वैध सरकार द्वारा जारी आईडी प्रूफ के रूप में हर जगह स्वीकार किया जाएगा।
ई पैन की शुरुवात पैन बनाने की प्रक्रिया को भी तेज़ करने के लिए किया गया है अब आधार आधारित पैन में आप को तत्कात ई पैन की प्रति प्राप्त हो जाएगी जो की एक वास्तविक पैन कार्ड की तरह ही कार्य करेगी।
ई-पैन क्या है?
ई-पैन एक वास्तविक पैन कार्ड का डिजिटल या इलेक्ट्रॉनिक रूप है जिसमे आप को एक पैन कार्ड की डिजिटल कॉपी प्राप्त होती है जिसे आप अपने मोबाइल फ़ोन, कंप्यूटर, क्लाउड कही पर भी संरक्षित कर के रख सकते है। और जरुरत पड़ने पर एक वास्तविक पैन कार्ड की तरह ही उपयोग भी कर सकते है। एक इ-पैन में आप को वास्तविक पैन कार्ड की तरह धारक का नाम, पिता या माता का नाम, जन्मतिथि, तस्वीर और हस्ताक्षर शामिल हैं। होते है। इसके अलावा ई-पैन में एक QR कोड भी होता है जिसमें पैन धारक की बायोमेट्रिक जानकारी (स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर) होते हैं। इसका उपयोग आप के पैन कार्ड के सत्यापन के लिए किया जाता है। जो की एक आधिकारिक एप्लीकेशन का उपयोग कर के किया जाता है। ई-पैन आवेदन करने के बाद आप के द्वारा दिए गए इ मेल पते पर आप को प्राप्त होता है साथ ही आप इनकम टैक्स की वेबसाइट से भी अपने ई-पैन की प्रति को डाउनलोड कर सकते है।
ई-पैन कैसे डाउनलोड करें?
नए आवेदक
अगर आप अपना नवीन पैन कार्ड बनवाना चाहते है तो आप को अपना ई-पैन इसके साथ ही प्राप्त होगा इसमें आप को अलग से कुछ करने की आवयकता नहीं है आप को नवीन पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए www.onlineservices.nsdl.com पर या UTIITSL (यूटीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड) के साथ उनकी वेबसाइट www.pan.utiitsl.com पर जा कर आप आवेदन कर सकते है जैसे ह आप अपने नवीन पैन के लिए आवेदन करेंगे और अपने आधार से आप की जानकारी की पुष्टि करेंगे आप का ई-पैन आप के द्वारा रजिस्टर ईमेल एड्रेस पर आ जायेगा। अगर आप वास्तविक पैन कार्ड चाहते है तो उसके लिए आप को 107 रूपए की राशि का भुकतान करना होगा। अगर आप ने पिछले 30 दिनों के अंदर ही अपने भौतिक पैन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप अपने पैन का ई-पैन प्रदाता कम्पनी की वेबसाइट से बिना किसी शुल्क के डाउनलोड कर सकते है।
मौजूदा पैन धारक
यदि आप के पास पहले से ही एक वास्तविक पैन है और आप उस पैन की एक डिजिटल प्रति भी चाहते है तो इसके लिए आप को एक शुल्क का भुकतान करना होगा जो की यूटीआई और एनएसडीएल की ऑफिसियल वेबसाइट से होगा और वही से आप अपना ई पैन डाउनलोड भी कर सकते है इसके लिए आप का पैन कार्ड आप के आधार नंबर से लिंक होने चाहिए। अगर आप का पैन पिछले 30 दिनों के भीतर ही बना है तो आप को किसी भी प्रकार का शुल्क भुकतान की जरुरत नहीं है आप अपना ई पैन अपने पैन प्रदाता की वेबसाइट पर जा कर डाउनलोड कर सकते है। एनएसडीएल की वेबसाइट से अपना ई-पैन डाउनलोड करने के लिए आप को 8.26 रूपए का भुकतान करना होगा जिसमे सभी प्रकार के टैक्स साथ में होंगे।