Ayushman Bharat Yojana list
Advertisement

आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी लिस्ट 2020 । आयुष्मान हेल्थ इन्शुरन्स योजना लाभार्थी सूची|आयुष्मान भारत बीमा योजना लिस्ट|आयुष्मान बीमा योजना लाभार्थी लिस्ट। ayushman baharat yojana beneficiaries list

आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की सबसे महत्वकांछी योजनाओ मेसे एक है। साथ ही दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम है। इसी लिए सभी को इसके लाभार्थियों की लिस्ट [सूचि] 2020 (ayushman baharat yojana beneficiaries list) का सभी को इंतजार है। इसके तहत 10 करोड़ परिवार लगभग 50 करोड़ लोगो को 5 लाख तक का हेल्थ कवर मिलेगा। अगर सरल शब्दो में समझे तो 50 करोड़ लोग 5 लाख तक अपना इलाज सरकारी तथा प्राइवेट हॉस्पिटल में करवा करवा सकते है।

इस पोस्ट में हम आपको आयुष्मान भारत की लाभार्थियों के लिस्ट के बारे में बताएँगे की किन लोगो के नाम इसमें आये है और जिन लोगो के नाम लिस्ट में नहीं है वो कैसे इसके लिए अप्लाई कर सकते है। जैसा की आप जानते है की आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख तक का हेल्थ कवर आप को मिल सकता है। और साथ ही आप के भर्ती होने से 15 दिन के पहले का साथ ही 15 दिन बाद का खर्चा जैसे दवाइयों तथा जाचो के खर्चे को भी इसके तहत सरकार वहां करेगी।

Inline Advertisement

आयुष्मान बीमा योजना लाभार्थी सूची 2020

आयुष्मान भारत के तहत आने वाले लाभार्थितो की सूचि पंचायत स्तर पर पहकहै जाएगी जिस से की आप अपना नाम देख सकते है इसमें 10 करोड़ परिवारों के नाम लिस्ट [सूचि] में शामिल किये गए है। जो की 2011 की अथिक तथा जातीय जनगणना के आधार पर किये गए है। चुकी यहाँ योजना ग्राउंड स्तर पर है जो की 1 अप्रेल 2018 को सुरु की गई थी जिसमे की 50 करोड़ लोगो को हेल्थ इन्शुरन्स प्रदान किया है। जिस से की ऐसे लोग जो की इलाज के खर्चे की वजह से कई बीमारियों से ग्रसित हो जाते थे उन लोगो के लिए ये वरदान से काम होइ है।

आयुषमान भारत योजना ग्रामीण लाभार्थी
A) बेघर लोग,बेसहारा,भिखारी,सड़क का कूड़ा हटानेवाला,और आदिम जनजाति1.6 मिलियन
B) भूमि-हीन अस्थिर मजदूर54 मिलियन
C) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, वयस्क सदस्यों के बिना परिवार, विकलांग और बिना किसी पुरुष के सदस्यों के नेतृत्व के परिवार21.6 मिलियन
I. कुल ग्रामीण परिवारों की संख्या (ए + बी + सी) = 77.2 मिलियन
आयुषमान भारत योजना शहरी लाभार्थी
A) खपरैल के घर वाले23,825
B) भिखारी47,371
C) घरेलु कामगार6,85,352
D) पुटपाथ विक्रेता8,64,659
E) निर्माण श्रमिक / प्लंबर / राजमिस्री / सुरक्षा गार्ड / कूली / अन्य हेड लोड श्रमिक1,02,35,435
F) झाड़ू देनेवाला / सफाई कर्मी / माली6,06,446
G) गृह आधारित श्रमिक, कारीगरों / हस्तशिल्प श्रमिक / दर्जी2,758,194
H) परिवहन श्रमिक,गाड़ी खींचने वाले, रिक्शा खींचने वाले2,773,310
I) बिजली / यांत्रिकी / असेंबलर / मरम्मत कार्यकर्ता1,199,262
J) वाशरमेन / चौकीदार4,60,433
II. कुल शहरी परिवारों की संख्या (ए + बी + सी + डी + ईएफ + जी + एच + आई + जे) = 1 9 .7 मिलियन
III. आरएसबीवाई के तहत पहले से ही कवर किया गया है और इसके ऊपर उल्लेख नहीं = 2.2 लाख
आयुषमान भारत लाभार्थियों की कुल संख्या (I + II + III) = 99 मिलियन

आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी लिस्ट 2020 ऑनलाइन देखें

आप आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभारतीयो की लिस्ट को ऑनलाइन भी देख सकते है इसके लिए आप गोवेर्मेंट की ऑफिसियल वेबसाइट https://mera.pmjay.gov.in/search/login पर जा कर भी देख सकते है। इसमें आप अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP से लॉगिन कर सकते है इसके बाद आप लाभारतीयो की PDF डाउनलोड कर सकते है। साथ ही आप आयुष्मान भारत योजना हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर के अपने नाम लिस्ट में है या नहीं पता कर सकते है।

आप को अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे शेयर करे जिस से की ज्यादा से ज्यादा लोगो को आयुष्मान भारत योजना लिस्ट का फायदा ले सके अगर आप को कोई सवाल हो तो कमेंट कर के पूछ सकते है।

Bottom Advertisement

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here