
अगर आप के पास एयरटेल के DTH, ब्रॉडबैंड, प्रीपेड, पोस्ट पेड, और एयरटेल पेमेंट बैंक से संबधित किसी प्रकार की समस्या या सलाह है और आप उस सर्विस से संबधित एयरटेल कस्टमर केयर नंबर चाहते है तो हम आप को इस पोस्ट में बताएँगे की एयरटेल से संबधित किसी भी सर्विस के लिए आप को उसका कौन सा कस्टमर केयर नंबर लगाना होगा।
एयरटेल अपनी हर सर्विस के लिए एक कस्टमर टीम देता है जो की आप की हर परेशानी को दूर करती है। अगर आप के मोबाइल प्लान या फिर SIM के रिलेटेड आप के पास कोई शिकायत या सुझाव है तो आप एयरटेल के कस्टमर केयर नंबर 121 पर कॉल करते है जो की हर एक एयरटेल कन्नेक्शन के लिए एक ही है या फिर किसी शिकायत के लिए आप 198 पर कॉल करते है पर इसके अलावा भी एयरटेल अपने कस्टमर को अलग से भी नंबर प्रदान करता है जैसे एयरटेल DTH के लिए, एयरटेल ब्रॉडबैंड के लिए या फिर अन्य शिकायत के लिए उनके डिवीज़न ऑफिस के नंबर देता है आइये जानते है एयरटेल कस्टमर केयर नंबर DTH, ब्रॉडबैंड , सिम, आदि के लिए
एयरटेल कस्टमर केयर नंबर मोबाइल के संबधित समस्या के लिए जैसे बैलेंस इन्क्वारी, डायल टोन, मोबाइल इंटरनेट तथा मोबाइल पैक संबधित शिकायत के लिए आप अपने एयरटेल मोबाइल से 121 या फिर 198 पर कॉल कर सकते है।
एयरटेल कस्टमर केयर नंबर DTH के लिए
अगर आप के एयरटेल DTH में कोई समस्या है जैसे सिग्नल सही से न मिलना, आप के कनेक्शन में बार बार इंट्रप्शन आना, आप के पैक रिचार्ज के बाद भी बैलेंस न दिखाना, ऑनलाइन DTH रिचार्ज करना, एयरटेल पैक के बारे में सही जानकारी पाने के लिए भी आप एयरटेल के DTH या डिस एंटेना के कस्टमर केयर सर्विस पर कॉल कर के अपनी समस्या का निवारण कर सकते है।
एयरटेल DTH अभी के समय में भारत में उपयोग की जाने वाली सबसे ज्यादा लोकप्रिय DTH सर्विस है इसे लगभग भारत के हर कोने में उपयोग किया जाता है और देश के हर कोने के एयरटेल DTH सर्विस सेंटर और और एयरटेल DTH कस्टमर केयर पर कॉल आते है इसको देखते हुए एयरटेल ने हर एक स्टेट (प्रदेश) की अलग से एयरटेल DHT कस्टमर केयर/ सपोर्ट सर्विस चालू की है आप अपने स्टेट के हिसाब से एयरटेल कस्टमर केयर पर कॉल कर सकते है इसके लिए आप को नीचे कस्टमर केयर नंबर की लिस्ट मिल जाएगी।
DTH एयरटेल कस्टमर केयर नंबर राज्य के हिसाब से-
प्रदेश (State) | एयरटेल DTH कस्टमर केयर नंबर |
मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ | 0755 4448080 |
उत्तर प्रदेश | 0522 4448080 |
मुंबई | 022 44448080 |
दिल्ली | 011 44448080 |
महाराष्ट्र | 020 44448080 |
राजस्थान | 0141 4448080 |
हरियाणा | 0124 4448080 |
हिमाचल प्रदेश | 08628048080 |
बिहार और झारखंड | 09955148080 |
कर्नाटक | 080 44448080 |
पंजाब | 0172 4448080 |
ओडिशा | 07077448080 |
पंजाब | 0172 4448080 |
असम | 08133848080 |
आंध्र प्रदेश | 040 44448080 |
गुजरात | 079 44448080 |
DTH एयरटेल कस्टमर केयर नंबर शहर के हिसाब से-
कानपुर – 0522 4448080
लखनऊ – 0522 4448080
गाज़ियाबाद – 0522 4448080
आगरा – 0522 4448080
वाराणसी – 0522 4448080
मेरठ – 0522 4448080
इलाहाबाद- 0522 4448080
बरेली – 0522 4448080
अलीगढ़ – 0522 4448080
मुरादाबाद – 0522 4448080
सहारनपुर – 0522 4448080
गोरखपुर – 0522 4448080
नोएडा – 0522 4448080
इंदौर – 0755 4448080
भोपाल – 0755 4448080
जबलपुर – 0755 4448080
ग्वालियर – 0755 4448080
उज्जैन – 0755 4448080
सागर – 0755 4448080
देवास – 0755 4448080
पटना – 09955148080
गया – 09955148080
भागलपुर – 09955148080
जयपुर – 0141 4448080
जोधपुर – 0141 4448080
फरीदाबाद – 0141 4448080
बीकानेर – 0141 4448080
अजमेर – 0141 4448080
उपरोक्त लिस्ट के अलावा आप एयरटेल के 12150 नंबर पर भी कॉल कर के जानकारी हासिल कर सकते है।
एयरटेल कस्टमर केयर नंबर ब्रॉडबैंड के लिए
अगर आप के ब्रॉडबैंड में किसी प्रकार की शिकायत है या फिर आप का ब्रॉडबैंड चल नहीं रहा है तो आप एयरटेल के ब्रॉडबैंड कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर के अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है जिससे वो आप की शिकायत को रजिस्टर कर के आप को एक शिकायत नंबर प्रदान करते है और उसके लिए वो किसी टेक्निसियन को भेजते है।
ब्रॉडबैंड कस्टमर केयर नंबर राज्य के हिसाब से-
प्रदेश (State) | एयरटेल ब्रॉडबैंड कस्टमर केयर नंबर |
मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ | (0755) 4444121 |
उत्तर प्रदेश | (0522) 4444121 |
मुंबई | (022) 44444121 |
दिल्ली | (011) 44444121 |
महाराष्ट्र | (020) 44444121 |
राजस्थान | (0141) 4444121 |
हरियाणा | (0124) 4444121 |
हिमाचल प्रदेश | (0172) 4444121 |
बिहार और झारखंड | (033) 44444121 |
कर्नाटक | (080) 44444121 |
पंजाब | (0172) 4444121 |
ओडिशा | (033) 44444121 |
पंजाब | (0172) 4444121 |
असम | (033) 44444121 |
आंध्र प्रदेश | (040) 44444121 |
गुजरात | (079) 44444121 |
ब्रॉडबैंड कस्टमर केयर नंबर शहर के हिसाब से-
कानपुर – (0522) 4444121
लखनऊ – (0522) 4444121
गाज़ियाबाद – (0522) 4444121
आगरा – (0522) 4444121
वाराणसी – (0522) 4444121
मेरठ – (0522) 4444121
इलाहाबाद- (0522) 4444121
बरेली – (0522) 4444121
अलीगढ़ – (0522) 4444121
मुरादाबाद – (0522) 4444121
सहारनपुर – (0522) 4444121
गोरखपुर – (0522) 4444121
नोएडा – (0522) 4444121
इंदौर – (0755) 4444121
भोपाल – (0755) 4444121
जबलपुर – (0755) 4444121
ग्वालियर – (0755) 4444121
उज्जैन – (0755) 4444121
सागर – (0755) 4444121
देवास – (0755) 4444121
पटना – (033) 44444121
गया – (033) 44444121
भागलपुर – (0141) 4444121
जयपुर – (0141) 4444121
जोधपुर – (0141) 4444121
फरीदाबाद -(0141) 4444121
बीकानेर – (0141) 4444121
अजमेर – (0141) 4444121
एयरटेल पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर
अगर आप एयरटेल पेमेंट बैंक का उपयोग करते है और आप को अपने एयरटेल पेमेंट बैंक के अकाउंट में किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप एयरटेल पेमेंट बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर के जानकरी ले सकते है जैसे आप का ट्रांसेक्शन नहीं हो रहा है आप अन्य बैंक में पैसे ट्रांसफर नहीं कर पा रहे है या फिर आप का ट्रांसेक्शन अटक गया है तो आप की सिर्फ एयरटेल बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर के जानकारी प्राप्त कर सकते है।
एयरटेल पेमेंट बैंक कस्टमर केयर कॉल सेण्टर नंबर – 400 (Toll Free)
अगर आप को किसी प्रकार की अन्य जानकारी चाहिए तो आप एयरटेल के नंबर 8800688006 पर कॉल कर सकते है पर आप को इस नंबर पर स्टैंडर कॉल चार्जर देना होगा।
अगर आप एयरटेल पेमेंट बैंक के अकाउंट सम्बंधित जानकारी जैसे अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट, एयरटेल अकाउंट बैलेंस इन्क्वारी आदि के लिए आप 9971199711 मिस्ड कॉल कर सकते है आप को SMS के द्वारा जानकारी प्राप्त हो जाएँगी।
इस प्रकार आप एयरटेल की किसी भी समस्या से संबधित कस्टमर केयर नंबर देख कर कॉल कर के जाकारी ले सकते है।