
बिरला परिवार के बेटे को मिले ३० लाख – IPL-11
इस आईपीएल सीजन में देश के सब से अमीर परिवारों में से एक बिरला परिवार के बेटे को भी मौका मिला है |27-28 जनवरी को हुई नीलामी में लोगो ने देखा की बड़े बड़े दिग्गज प्लेयर को भी किसी टीम ने नहीं ख़रीदा वही नए खिलाडी जिन्होंने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया उन्हें भी अच्छी तब्बजो मिली | इन्ही नए खिलाड़िओ में आर्यमन बिरला को भी मौका मिला है जो की जनि मानी टॉप कम्पनी बिरला ग्रुप के मालिक है | पर आईपीएल में उन्हें 30 लाख रूपए से ही संतुस्ट करना पड़ा उनकी बेस प्राइस २० लाख रूपए थी | आर्यमन के पिता कुमार मंगलम बिरला है जो की वर्तमान में बिरला ग्रुप के चीफ है |
२० साल का आर्यमन बाये हाथ के बल्लेबाज है और अब तक उन्होंने १ फर्स्ट क्लास मैच खेला है जिस की वजह से किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनमे बोली में ज्यादा तब्बजो नहीं दिया |