
भारत एक कृषि प्रधान देश है भारत की अर्थव्यवस्ता का कम से कम 50 % हिस्सा कृषि से आता है कृषि से जुड़े ऐसे कई व्यवसाय है जिन्हे करके आप मुनाफा कमा सकते है कृषि एक बहुत बड़ा एरिया है जिसमे बहुत सारे व्यवासय आते है जिनकी लोकप्रियता हाल के दिनों में काफी बढ़ गयी है इनमे से कुछ बिज़नेस आईडिया को आप बहुत ही कम निवेश से शुरू कर अच्छा लाभ कमा सकते है ऐसे बहुत सारे बिज़नेस है जिनका कच्चा माल कृषि से ही प्राप्त होता है तो आइये जानते है ऐसे कुछ बिज़नेस आईडिया जो की कृषि पर आधारित है जिन्हे आप अपने घर से बाहत ही कम निवेश से शुरू कर अच्छा लाभ कमा सकते है
डेरी उद्योग बिज़नेस आईडिया(Dairy business)
दूध एक ऐसा प्राकृतिक कृषि उत्पाद है जिसकी मांग हमेशा बानी रहती है दूध और दूध से बनी चीजे जिनमे पनीर घी दही शामिल है जिनकी मांग हेर घर में होती है यदि आप इस बिज़नेस में अच्छी तरह रिसर्च करके और पूरी शुद्धता का ध्यान रखते है तो यह बिज़नेस आपको काफी मुनाफा दे सकता है
इसके लिए आपको डेरी विशेषज्ञ से मार्गदर्शन लेकर व सही मात्रा में पूंजी के निवेश का ध्यान रखना चहिये अगर आप इस बिज़नेस को पूरी लगन व ईमानदारी के साथ करते है तो बहुत ही कम समय में यह बिज़नेस आपके लाभकारी साबित हो सकता है
बकरी पालन बिज़नेस आईडिया(Goat farming)
बकरी पालन कृषि पर आधारित महत्वपूर्ण व्यवसायो में से एक है किसान अपनी आजीविका चलाने के लिए इसे बहुत पुराने समय से करता आ रहा है लेकिन वर्तमान समय में इसकी महत्ता और भी बढ़ गयी है क्यूंकि बकरी से प्राप्त होने वाले दूध और मॉस का उपयोग विभिन्न आवश्यकताओ की पूर्ति के लिए किया जाता है इनके दूध और मांस की मांग भारत के अलावा विदेशो में भी की जाती है आप बकरियों को बेचकर भी आय प्राप्त कर सकते है यह बिज़नेस बहुत ही कम पूंजी लगाकर शुरू किया जा सकता है
जैविक खाद का उत्पादन बिज़नेस आईडिया (Organic fertilizer production)
जैविक खाद का उत्पादन खेती पर आधारित एक ऐसा बिज़नेस है जिसको बनाने में प्राकर्तिक एवं घरेलु कचरे का इस्तेमाल किया जाता है इस खाद का उपयोग कर आप अपनी फसल के उत्पादन को बड़ा सकते है एवं इसका मिटटी की गुणवत्ता पर भी कोई हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ता वर्त्तमान समय में केमिकल युक्त हानिकारक कीटनाशको का उपयोग कोई भी किसान नहीं करना चाहता क्यूंकि इसके दुष्परिणाम सबके सामने है वर्तमान समय में सरकार भी जैविक खाद के उत्पादन और उपयोग पर जोर दे रही है इसलिए आप भी अगर खेती से जुड़ा कोई बिज़नेस करना चाहते है तो जैविक खाद उत्पादन का बिज़नेस किया जा सकता है यह बिज़नेस कोई भी व्यक्ति अपने घर से बहुत ही कम निवेश के साथ शुरू कर सकता है।
आर्गेनिक ग्रीनहाउस बिज़नेस आईडिया(organic greenhouse)
आर्गेनिक ग्रीनहाउस कृषि पर आधारित एक ऐसा बिज़नेस है जिसकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है इस प्रकार की खेती में हर फसल को केमिकल मुक्त खाद से तैयार किया जाता है वर्तमान समय में लोग आर्गेनिक उत्पादों को अधिक महत्व देते है सधार उत्पादों की तुलना में और इनकी ज्यादा कीमत देने को भी तैयार रहते है तो आप भी अगर खेती से जुड़े कोई व्यापार करना चाहते है तो जैविक खेती के बारे में सोच सकते है शुरुवात में इसे आप अपनी जमीन के थोड़े से हिस्से में कर सकते है इसके लिए आपको विशेषज्ञ लोगो से सलाह लेने की जरुरत है
खाद एवं उर्वरक वितरण बिज़नेस आईडिया
खाद एवं उर्वरक एक ऐसा पदार्थ है जिसका उपयोग कर किसान अपनी फसल के उत्पादन को बड़ा सकते है इसके लिए आपको बड़ी मात्रा में खाद एवं उर्वरक की आवश्यकता होती है इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए आप इनके वितरण का बिज़नेस शुरू कर सकते है इसके लिए आप किसी बड़े रिटेलर से माल खरीद कर अपने आस पास के एरिया में बेच सकते है जहाँ से आप अधिक से अधिक किसानो को इसका लाभ पंहुचा सके इसके लिए आपको एक दुकान या कमरे की आवश्यकता होंगी जिसमे आप अपना माल रख सकते है एवं आसानी से बेच सकते है इसके अलावा आप अपने स्तर पर जैविक खाद भी तैयार कर सकते है तथा इसको बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
फूलो की खेती बिज़नेस आईडिया
प्राय: खेती का आशय सिर्फ अनाज उत्पादन से समझा जाता है किन्तु वर्तमान समय में किसान अपनी आय बढ़ाने के लिए खेती में अनेको प्रयोग कर रहा है इन्ही प्रयोगो में से एक है फूलो की खेती करना पिछले कुछ सालो में फूलो की मांग हर क्षेत्र में बड़ी है हर महत्वपूर्ण आयोजनों पर फूलो की जरुरत होती है इसके लिए आप अपनी जमीन के एक हिस्से पर इस फसल को उगा सकते है अच्छी किस्म के फूलो की कीमत भी अच्छी होती है आप इन फूलो को अपने आस पास के लोकल मार्किट में बेच सकते है या फिर यदि आप कोई उन्नत किस्म के फूलो की खेती कर रहे तो आप किसी बड़े होटल से अनुबंधन कर अपनी फसल सीधे उन्हें बेच सकते है इसमें आपका लाभ प्रतिशत भी बढ़ जाएगा ।
सब्जी एवं फलो का उत्पादन और निर्यात बिज़नेस आईडिया
सब्जी और फलो की खेती करके भी आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है इसके लिए आप अपनी जमीन के छोटे से हिस्से पर सब्जी और फलो की उगाई की जा सकती है आप मौसम के अनुसार मौसमी सब्जी और फलो का उत्पादन कर सकते है आप इन सब्जी और पहले को अपने पास के बाजार में सकते है इसके अलावा यदि आप अपनी फसल का अच्छा दाम हासिल करना चाहते तो आप अपनी फसल को एक शहर से दूसरे शहर जाकर इसे बेच सकते है इसमें आपकी लागत थोड़ी बढ़ जाएँगी लेकिन आपके लाभ का प्रतिशत भी बढ़ जाएगा ।