
केंद्रीय संचार मंत्रालय ने सभी मोबाइल नंबर को 13 डिजिट का करने का फैसला लिया है इस बाबाद केंद्रीय संचार मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश जारी कर दिए है | वहीं भारत सरकार उपक्रम बीएसएनएल भी इसके लिए अभी से ही तैयारियों में जुट गया है। 1 जुलाई के बाद से मोबाइल नंबर 13 डिजिट का हो जाएगा |

जानकारी के अनुसार दिल्ली में केंद्रीय संचार मंत्रालय की बैठक हुई हुई जिस में सरकार को अवगत करवाया गया की 10 अंको में अब ज्यादा नंबर प्रदान करवाना संभव नहीं है जिस से की ज्यादा नंबर के मोबाइल नंबर लाने की जरुरत है और 13 नंबर के मोबाइल नंबर लाने के लिए प्रस्ताव रखा गया अगर सब कुछ सही रहा तो 1 जुलाई से हुम्हे 13 अंको के मोबाइल नंबर देख सकते है |
सबसे पहले दैनिक जागरण ने इस खबर को प्राकाशित किया है। खबर के अनुसार इस संबंध में सभी सर्कल के दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को आदेश भी जारी कर दिया गया है।खब उन्हें यह निर्देश भी दिया गया है कि अपने सभी सिस्टम को इसी अनुसार अपडेट भी कर लें। 1 जुलाई से पहले नए यूजर्स को 13 अंकों वाला मोबाइल नंबर जारी किया जाएगा। बाद में पुराने नंबर भी अपग्रेड होंगे।
इस से पहले भी बीएसएनएल के लैंड लाइन नंबर को भी आगे २ लगा कर 6 डिजिट का किया गया था पहले लैंडलाइन के नंबर ५ डिजिट के होते थे फिर इसमें आगे सभी नंबर में 2 को जोड़ कर ६ डिजिट का किया गया था हो सकता है मोबाइल नंबर के साथ भी ऐसा कर के नंबर को 13 डिजिट का किया जाये |